दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन किनारे डाला मलबा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी में जगह-जगह कंस्ट्रक्शन साइटों का मलबा डालने से प्रदूषण फैल र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:06 PM (IST)
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन किनारे डाला मलबा
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन किनारे डाला मलबा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी में जगह-जगह कंस्ट्रक्शन साइटों का मलबा डालने से प्रदूषण फैल रहा है। पूरे एनसीआर में निर्माणाधीन इमारतों की निर्माण सामग्री पर खुले में नहीं रखने और हर कहीं मलबा डालने पर रोक लगी हुई है। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि नगर निगम की ओर से बसई में सीएंडडी वेस्ट प्लांट लगाया जा रहा है, जिसमें वेस्ट से ईंटें और ब्लॉक बनाए जाएंगे ताकि मलबे को सड़कों के किनारे ना फेंका जाए। सर्विस लेन किनारे मलबे का ढेर

दिल्ली-जयपुर हाइवे की नर¨सहपुर स्थित सर्विस लेन पर मलबे का ढेर लगा हुआ है। पिछले कई माह से इस मलबे को नहीं उठाया गया है। इस मलबे पर ही हाइवे की ड्रेन की सफाई के बाद निकलने वाले मलबे को भी फेंका जा रहा है, जिससे यहां पर गंदगी और प्रदूषण फैल रहा है। मलबा फेंकने वालों पर नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी