फिल्म पानीपत में राजा सूरजमल का गलत चित्रण करने का आरोप

राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति ने बॉलीवुड फिल्म पानीपत पर रोक लगाने की अपील डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 07:47 PM (IST)
फिल्म पानीपत में राजा सूरजमल का गलत चित्रण करने का आरोप
फिल्म पानीपत में राजा सूरजमल का गलत चित्रण करने का आरोप

जासं, गुरुग्राम: राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति ने फिल्म पानीपत पर रोक लगाने की अपील डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से की है। समिति के हरियाणा अध्यक्ष मुकेश डागर ने बताया कि इस फिल्म के जरिए जाटों के इतिहास को कलंकित करने का काम किया जा रहा है। इनका कहना है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से पेश किया गया है। दिखाया गया है महाराजा सूरजमल एक स्वार्थी व लालची प्रवृत्ति के इंसान हैं, जो मराठों से लड़ाई में साथ देने के लिए उनसे आगरा किले की मांग करते हैं। उनका कहना हैं कि जिन लोगों ने यह फिल्म बनाई है वह इतिहास को गलत तरीके से पेश कर जाटों की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इसे सहन नहीं किया जाएगा।

मुकेश डागर ने डिप्टी सीएम से अपील किया है कि वह इस फिल्म को प्रदेश के सिनेमाघरों में नहीं चलने दें। इस फिल्म के जरिए जाटों के मनोबल व मान-सम्मान को हानि पहुंच रही है। सूरजमल जाट समाज के लिए पूज्यनीय हैं। उनकी छवि को धूमिल नहीं होने दिया जाएगा। राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति द्वारा 11 दिसंबर को एक प्रस्ताव पास किया जाएगा जिसमें अपील की जाएगी कि यह फिल्म देश के किसी भी सिनेमाघर में नहीं चलनी चाहिए। यह फिल्म छह दिसंबर को रिलीज हो गई है।

chat bot
आपका साथी