आइटीआइ दाखिला: दोबारा खुला दाखिला पोर्टल, ओपन काउंसलिग के तहत होंगे दाखिले

जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का दाखिला पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 18 दिसंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 13 दिसंबर से रिक्त सीटों पर दाखिले शुरू हो जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:16 PM (IST)
आइटीआइ दाखिला: दोबारा खुला दाखिला पोर्टल, ओपन काउंसलिग के तहत होंगे दाखिले
आइटीआइ दाखिला: दोबारा खुला दाखिला पोर्टल, ओपन काउंसलिग के तहत होंगे दाखिले

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का दाखिला पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 18 दिसंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 13 दिसंबर से रिक्त सीटों पर दाखिले शुरू हो जाएंगे।

जिला आइटीआइ के प्रिसिपल जयदीप कादियान ने बताया कि कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देश अनुसार इंजीनियरिग और गैर-इंजीनियरिग ट्रेड में रिक्त सीटों पर 13 से 19 दिसंबर तक दाखिले दिए जाएंगे। रोजाना आन द स्पाट दाखिला प्रक्रिया चलेगी। इसमें नए और पुराने आवेदकों की संयुक्त मेरिट सूची बनाई जाएगी और इसमें सभी सीटों को मर्ज (विलय) किया जाएगा। आरक्षण का नियम यहां लागू नहीं किया जाएगा।

जिला महिला आइटीआइ की अनुदेशक अंजलि ने बताया कि 13 दिसंबर से ओपन कांउसलिग के तहत सुबह ग्यारह बजे तक विद्यार्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी। आनलाइन दाखिला फीस जमा कराने के लिए सूची में शामिल विद्यार्थियों को मैसेज भेज दिया जाएगा। बता दें कि महिला आइटीआइ में विभिन्न ट्रेड की 132 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इनमें से ओपन काउंसलिग के बाद भी 17 सीटें रिक्त रह गई हैं। इन रिक्त सीटों पर अब दाखिले दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी