व्यावसायिक गतिविधियां करने पर 40 मकान मालिकों को नोटिस जारी

डीएलएफ फेज तीन में सीलिग की बड़ी कार्रवाई होने के बाद अब नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट ने डीएलएफ फेज दो के रिहायशी मकानों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर 40 मकान मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:32 PM (IST)
व्यावसायिक गतिविधियां करने पर 40 
मकान मालिकों को नोटिस जारी
व्यावसायिक गतिविधियां करने पर 40 मकान मालिकों को नोटिस जारी

गौरव सिगला, नया गुरुग्राम

डीएलएफ फेज तीन में सीलिग की बड़ी कार्रवाई होने के बाद अब नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट ने डीएलएफ फेज दो के रिहायशी मकानों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर 40 मकान मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंगलवार को डीएलएफ फेज तीन में डेढ़ सौ संपत्तियां सील की गई थीं।

एन्फोर्समेंट टीम के एटीपी आशीष शर्मा ने डीएलएफ फेज दो में निरीक्षण के दौरान रिहायशी मकानों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों की सूची तैयार की थी। डीएलएफ फेज दो स्थित आकाशनीम मार्ग, जकरंदा मार्ग, ब्लॉक -जे, के, एल, एम, एन, पी व क्यू में चिन्हित की गई संपत्तियों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें सैलून, प्रापर्टी डीलर के कार्यालय , ब्यूटी पार्लर, जनरल स्टोर, रेस्तरां, जनरल स्टोर, चार्टड अकाउटेंट, एडवोकेट, आइटी कार्यालय चलाए जा रहे है जबकि हरियाणा अर्बन डेवलेपमेंट अधिनियम के तहत रिहायशी मकानों में व्यवसायिक गतिविधियां नहीं चलाई जा सकती। नोन-न्यूसेंस कंसल्टेंसी की स्वीकृति

विभागीय नियमों के हिसाब से कई ऐसी सुविधाएं है जिसमें नोन-न्यूसेंस कंसल्टेंसी के प्रविधान के तहत स्वीकृति मिल जाती है। इसमें प्रापर्टी डीलर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, एडवोकेट, ब्यूटी पार्लर समेत कई सुविधाएं ऐसी है जिनके लिए विभाग मकान की भू-मंजिल पर 25 प्रतिशत एरिया में गतिविधि चलाने की स्वीकृति मिल जाती है। इसके लिए विभाग को 5 साल की 60 हजार रुपये की फीस की अदायगी करनी होगी। टैक्स और बिजली मीटर लेने से व्यावसायिक गतिविधि का अधिकार नहीं

एटीपी का कहना है कि कई मकान मालिकों की दलील है कि वह नगर निगम में व्यावसायिक गतिविधि का टैक्स भरते है और बिजली का मीटर भी कामर्शियल लिया हुआ है लेकिन यह रिहायशी मकान में व्यावसायिक गतिविधि चलाने का अधिकार नहीं देता। इसके लिए विभाग के नियमों के हिसाब से जो स्वीकृति बनती है वो ली जाए अन्यथा विभाग कार्रवाई करने में गुरेज नहीं करेगा। लगभग 50 मकान मालिकों को और जाएंगे नोटिस

डीएलएफ फेज दो के दक्षिण मार्ग और बोगन विल्ला रोड के अलावा ब्लॉक की कुछ गलियों में गतिविधि रह गई है, ऐसे करीब पचास मकान होंगे जिनमें व्यावसायिक गतिविधियां चल रही है जिनको भी जल्द ही नोटिस जारी कर दिया जाएगा। डीएलएफ फेज दो में व्यावसायिक गतिविधि चलाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए है, अगले सात दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीधा सीलिग कार्रवाई होगी।

आरएस बाठ, डीटीपी एन्फोर्समेंट

एक माह में हुई सीलिग की कार्रवाई

- 21 फरवरी को 23 संपत्ति सील की गईं

- 25 फरवरी 5 संपत्ति

- 28 फरवरी 18 संपत्ति

- 02 मार्च 150 संपत्ति की सील

chat bot
आपका साथी