142 किसानों से खरीदा गया 20 हजार 378 क्विटल गेहूं

जिले के खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद तेजी से जारी है। गत शाम तक जिले के 142 किसानों से 20 हजार 378 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 07:32 PM (IST)
142 किसानों से खरीदा गया 20 हजार 378 क्विटल गेहूं
142 किसानों से खरीदा गया 20 हजार 378 क्विटल गेहूं

जागरण संवाददाता, नूंह: खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद तेजी से जारी है। मंगलवार की शाम तक जिले के 142 किसानों से 20 हजार 378 क्विटल गेहूं खरीदी गई। यह जानकारी उपायुक्त पंकज कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले प्रत्येक किसान को मास्क उपलब्ध करवाया जाए और गेट पर ही उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाए। मंडी में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। उन्होंने बिक्री केन्द्रों पर कार्य करने वाले सभी व्यक्ति, किसान, श्रमिक आदि को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जिस तिथि व जिस शिफ्ट में तथा जितनी मात्रा में फसल लाने का एसएमएस मिले वो उतना लेकर ही बिक्री केंद्र पहुंचे। उन्होंने सभी किसानों से गेहूं सूखा कर व साफ कर के लाए।

........

इनसेट....

खरीदी जा चुकी 3436 मीट्रिक टन सरसों

नूंह : जिले की चारों मंडियों में मंगलवार की शाम तक हरियाणा वेयरहाउसिग कॉरपोरेशन व हैफड एजेंसी द्वारा 3436 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि फिरोजपुर झिरका मंडी में 1367 मीट्रिक टन व पुन्हाना में 691 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई। वहीं तावडू में 704 मीट्रिक टन व नूंह मंडी में 674 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड एजेंसी द्वारा सरकारी समर्थन मूल्य 4425 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से खरीद की जा चुकी है। प्रतिदिन उठान की व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंडी में उठान कार्य समय पर किया जाए। गत दिवस तक 2523 मीट्रिक टन सरसों के उठान का कार्य एजेंसी द्वारा किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी