प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने पर 70 दुकानें सील

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : नगर निगम की टीम ने बृहस्पतिवार को प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने पर सेक्टर-7

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 08:03 PM (IST)
प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने पर 70 दुकानें सील
प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने पर 70 दुकानें सील

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : नगर निगम की टीम ने बृहस्पतिवार को प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने पर सेक्टर-74 स्थित डीएलएफ कारपोरेट पार्क बिल्डिंग-4 की 70 दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई जूनियर इंजीनियर आशीष सहरावत की टीम ने की। प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने वाले प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ नगर निगम पिछले काफी दिनों से लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके तहत प्रथम चरण में डिफॉल्टर प्रॉपर्टी पर टैक्स बकाया संबंधी नोटिस चस्पा किए गए। इसके बाद प्रॉपर्टी को सील करने की कार्रवाई शुरू हुई। टैक्स की अदायगी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ब्याज माफी एवं छूट का लाभ दिया गया, लेकिन उसके बावजूद भी जिन व्यक्तियों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया, उनकी प्रॉपर्टी को सील किया जा रहा है। अब नगर निगम अगले चरण में संबंधित प्रॉपर्टी को अटैच करने और नीलामी करने की प्रक्रिया अपनाएगा। नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर के अनुसार नगर निगम सीमा के भीतर स्थित सभी प्रकार के भवनों एवं प्लॉटों का प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाना अनिवार्य है। टैक्स की अदायगी के लिए सरकार द्वारा 31 अगस्त तक ब्याज माफी का लाभ दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी