सीबीएसई बोर्ड ::दिशा लूथरा 94.2 और गौरव सलूजा के 94 प्रतिशत अंक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सेक्टर तीन, पांच, छह आरडब्ल्यूए संगठन बारहवीं बोर्ड में 90 प्रतिशत स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 08:45 PM (IST)
सीबीएसई बोर्ड ::दिशा लूथरा 94.2 और गौरव सलूजा के 94 प्रतिशत अंक
सीबीएसई बोर्ड ::दिशा लूथरा 94.2 और गौरव सलूजा के 94 प्रतिशत अंक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सेक्टर तीन, पांच, छह आरडब्ल्यूए संगठन बारहवीं बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित करेगा।

सेक्टर के कई बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सेक्टर पांच के पार्ट छह निवासी जीतेन्द्र लूथरा की पुत्री दिशा लूथरा ने सीबीएसई बोर्ड नॉन मेडिकल विज्ञान में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

जीतेन्द्र लूथरा ने अपनी पुत्री की सफलता पर खुशी जाहिर की है। सेक्टर छह के निवासी चंदर तलूजा के पुत्र गौरव तलूजा ने सीबीएसई नॉन मेडिकल में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। गौरव ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल के छात्र हैं। गौरव बैड¨मटन में स्कूल चैंपियन भी रह चुके हैं।

सेक्टर तीन, पांच छह के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि सेक्टर में सीबीएसई और आईसीएसई 12 वीं बोर्ड में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को आरडब्ल्यूए की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी