सीबीएसई : पुनीता रही स्कूल टॉपर

संवाद सहयोगी, फरुखनगर : सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 08:38 PM (IST)
सीबीएसई : पुनीता रही स्कूल टॉपर
सीबीएसई : पुनीता रही स्कूल टॉपर

संवाद सहयोगी, फरुखनगर : सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों सराहनीय रहा है। इसमें भी बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है।

लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। 91 विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था। उनके विद्यालय की मेडिकल की छात्रा पुनिता ने 94.6 प्रतिशत अंक , रेणू ने 93.6 रीतिका ने 93, निखिल ने 90.2, तमन्या ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने नाम मेरिट सूची में कराया है। विद्यालय के चेयरमैन मांगे राम यादव ने सभी छात्रों को बधाई दी है।

वहीं धनखड़ सी. से.स्कूल फरुखनगर के ¨प्रसीपल धर्मबीर धनखड़ के अनुसार सुषमा, ललिता, संजय, धर्मेद्र ने तथा प्रतीक ने अच्छे अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी