सफाई कर्मियों को नहीं मिला वेतन

संवाद सहयोगी, फरुखनगर : स्वच्छ भारत निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सरकारी स्कूलों के पार्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 06:16 PM (IST)
सफाई कर्मियों को नहीं मिला वेतन
सफाई कर्मियों को नहीं मिला वेतन

संवाद सहयोगी, फरुखनगर :

स्वच्छ भारत निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सरकारी स्कूलों के पार्ट टाइम सफाई कर्मियों को छह माह से वेतन नही मिल रहा है। कर्मचारी अपनी मांग को लेकर मंत्री से संतरी तक गुहार लगा चुके हैं। फिर भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। अधिकारियों से एक टूक जवाब मिलता है कि बजट बना कर भेजा हुआ है। उसके आने पर भुगतान कर दिया जाएगा। जिसके चलते उनके लिए दो जून की रोटी का प्रबंध करना कठिन हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि समय रहते वेतन नही मिलने की सूरत में कर्मचारी धरना प्रर्दशन करने पर मजबूर हो सकते हैं।

सफाई कर्मचारी पूर्ण ¨सह, नरेंद्र, धीराज कुमार, राजेश कुमार, र¨वद्र, बीना देवी, रैणू, नीतू, पूजा आदि का कहना है कि परिवार के लिए दो जून की रोटियों का प्रबंध करने के लिए उधार में दाल, चावल व आटा मिल जाता था। दुकानदारों का समय पर भुगतान नही होने के कारण उन्होंने भी देना बंद कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने पर एक ही जवाब मिलता है कि पता नही तुम्हे क्या जल्द पड़ रही है। बजट बनाकर भेजा हुआ है, उसके आने पर दे दिया जाएगा। इसकी पड़ताल की गई तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठे कर्मचारियों का उल्टा जवाब मिला। उनका कहना था कि उनके पास बजट बनाकर भेजा ही नही गया है। जिसकी शिकायत मंत्री राव नरबीर से करने पर भी समस्या का समाधान नही हुआ है। ऐसे में भूखे पेट रह कर सफाई कर्मचारी प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं। उनका कहना है कि एक सप्ताह में वेतन नही मिलने पर धरना प्रर्दशन के बाद बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी