विरोध का असर, शिफ्ट होगा सीएनजी स्टेशन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सेक्टर 49 में बन रहा सीएनजी स्टेशन लोगों की मांग पर अब कहीं और शिफ्ट कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 06:20 PM (IST)
विरोध का असर, शिफ्ट होगा सीएनजी स्टेशन
विरोध का असर, शिफ्ट होगा सीएनजी स्टेशन

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सेक्टर 49 में बन रहा सीएनजी स्टेशन लोगों की मांग पर अब कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। पिछले दो दिनों से सत्याग्रह कर रहे लोगों के पास लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर और उनके साथ हुडा प्रशासक यशपाल यादव, एस्टेट अफसर विवेक कालिया और एसडीएम भारतभूषण पहुंचे। राव नरवीर ने लोगों को कहा कि गुरुग्राम प्रशासन ने एसडीएम की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर दी है, जो सीएनजी स्टेशन के लिए कहीं और जगह तय करेगी। सेक्टर 49 में चल रहे सीएनजी स्टेशन के निर्माण का काम रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। दो दिन से प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राव नरवीर का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

सेक्टर 49 में सात मीटर की सड़क के पास सीएनजी स्टेशन बनाया जा रहा था, जिसका आस-पास की सोसायटियों के लोग विरोध कर रहे थे। लोगों ने साउथ सिटी टू के गेट के पास चार दिवसीय धरना प्रदर्शन की घोषणा कर दी थी। लोक निर्माण मंत्री के सीएनजी का काम का रोके जाने की घोषणा के बाद धरना स्थल पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस प्रदर्शन में शिशपाल विहार के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मेजर जनरल एसके यादव, साउथ सिटी टू के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नीरज यादव, वेद यादव, केके सिह, पार्क व्यू सिटी वन के महासचिव रितेश यादव समेत आर्चिड पीटल्स, फ्रेस्को, मालिबू टाउन और वाटिका सिटी के आरडब्ल्यूए सदस्य और लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी