माता के दर्शन को मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

संस, फरुखनगर : नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को बुद्धो माता व आशावरी माता के दर्शन के लिए मंदिरों म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 07:16 PM (IST)
माता के दर्शन को मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
माता के दर्शन को मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

संस, फरुखनगर : नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को बुद्धो माता व आशावरी माता के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भीषण गर्मी के बाद भी श्रद्धालु नंबर आने की प्रतिक्षा में शांतिपूर्वक खड़े रहे। दोनों मंदिरों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन करके समाज व परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी।

श्री नवदुर्गा मंदिर सुधार समिति के अध्यक्षक व पूर्व सरपंच महेंद्र ¨सह कवांलिया ने बताया कि नवरात्रों के उपलक्ष में तीन अप्रैल को मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बुढ़ेडा स्थित आशावरी माता मंदिर में किया जाएगा। दंगल के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान शिरकत करेंगे। पहली कुश्ती में 11 हजार, दूसरी 51 सौ व तीसरी में 31 सौ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं मुबारिकपुर के प्राचीन मंदिर पर श्रद्धालुओं को तांता लगा रहा। बुद्धो माता के दर्शन के लिए सुबह ही लंबी कतार लग गई। तीन दिन चलने वाले में मेले में पड़ोसी राज्य से भी श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो उसके लिए मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस के साथ कमेटी सदस्यों की तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी