एमडीआइ में छात्रों को मिला डिप्लोमा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: प्रबंध विकास संस्थान (एमडीआइ) में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 07:49 PM (IST)
एमडीआइ में छात्रों को मिला डिप्लोमा
एमडीआइ में छात्रों को मिला डिप्लोमा

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम:

प्रबंध विकास संस्थान (एमडीआइ) में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 343 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्राप्त हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर मानव संसाधन व विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को आना था, लेकिन वे अन्य व्यस्तताओं के चलते आयोजन का हिस्सा नहीं बन सके। विद्यार्थियों को डिप्लोमा यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर वेद प्रकाश ने दिया।

दीक्षांत समारोह में 343 डिप्लोमा दिए गए। जिनमें 238 पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपीएम), 60 पीजीपीएच आरएमव 45 पीजीपीआइएम कोर्स के थे। इस अवसर पर एमडीआइ के कार्यवाहक निदेशक सीपी श्रीमाली डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों ने अपने इस अनुभव को बेहतरीन बताते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई। विद्यार्थियों को वीडियो के जरिए एचआरडी मंत्री जावड़ेकर का रिकॉर्ड किया गया संदेश भी सुनाया गया जिसमें उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी