संशोधित : छठ पर सार्वजनिक अवकाश की फिर उठी मांग

फोटो 25 जीयूआर 7 एवं 7ए जागरण संवाददाता, गुड़गांव : लोक आस्था का महापर्व छठ पर सार्वजनिक अवकाश की

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 06:34 PM (IST)
संशोधित : छठ पर सार्वजनिक अवकाश की फिर उठी मांग

फोटो 25 जीयूआर 7 एवं 7ए

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : लोक आस्था का महापर्व छठ पर सार्वजनिक अवकाश की मांग फिर शुरू हो चुकी है। पूर्वांचल से जुड़े लोग ने इस दिशा में सक्रियता बढ़ा दी है। इसी दिशा में पूर्वांचल एकता मंच के महासचिव सत्येंद्र ¨सह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघचालक पवन ¨जदल से मुलाकात कर छुट्टी दिलाने की मांग की। आर्यावर्त जन कल्याण संघ के संरक्षक विनय कृष्ण का कहना है कि छठ ऐसा पर्व है जिसमें परिवार के एक-एक व्यक्ति की भूमिका होती है। छुट्टी होने पर पर्व का उत्साह बढ़ जाएगा।

.................

गुड़गांव सहित पूरे प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में लाखों श्रमिक पूर्वांचल मूल के काम करते हैं। जब तक सार्वजनिक अवकाश औद्योगिक इकाइयों पर भी लागू नहीं होगा तब तक लोगों को फायदा नहीं होगा। बिहार व पूर्वी उत्तरप्रदेश में इससे बड़ा कोई पर्व नहीं है। पूरी उम्मीद है कि प्रदेश सरकार पूर्वांचल के लोगों की भावना का सम्मान करेगी।

-- सत्येंद्र ¨सह, महासचिव, पूर्वांचल एकता मंच।

....................

निश्चित रूप से पूर्वांचल के लोगों का सबसे बड़ा पर्व छठ है। अब तो पूर्वांचल से बाहर के लोग भी पर्व मनाने लगे हैं। वे पूर्वांचल के लोगों की भावना अपने स्तर पर भी सरकार तक पहुंचा देंगे।

- पवन ¨जदल, सह प्रांत संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ।

chat bot
आपका साथी