एएफआइ नीरज के लिए करेगी वाइल्ड कार्ड की मांग

जासं, गुड़गांव: पोलैंड में खेली जा रही जूनियर विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने भ

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 01:04 AM (IST)
एएफआइ नीरज के लिए करेगी वाइल्ड कार्ड की मांग

जासं, गुड़गांव: पोलैंड में खेली जा रही जूनियर विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में 86.48 मीटर भाला फेंक कर विश्व रिकार्ड बनाया है। नीरज चोपड़ा के लिए एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआइ) रियो ओलंपिक के लिए वाइल्ड कार्ड मांगेगी।

सोमवार को एएफआइ, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक फेडरेशन (आइएएएफ) को पत्र भेजेगी। भारत से वाइल्ड कार्ड की मांग इसलिए है कि लंदन 2012 ओलंपिक में 84.58 मीटर पर स्वर्ण पदक त्रिनिदाद एवं टोबैगो देश के खिलाड़ी ने जीता था और भारत के चोपड़ा ने पोलैंड में 86.48 मीटर फेंक कर अपनी दावेदारी पेश की है। अगर भारत को वाइल्ड कार्ड मिलता है तो चोपड़ा पदक के बड़े दावेदार होंगे।

----

मेरी एएफआइ में बात हुई है। वो सोमवार को मांग पत्र भेजेंगे। नीरज रियो में पदक का दावेदार है।

-राजकुमार मिटान, महासचिव, हरियाणा एथलेटिक एसोसिएशन।

chat bot
आपका साथी