दाखिला आवेदन के आखिरी दो दिन, उमड़ा विद्यार्थियों का हुजूम

जागरण संवाददाता, गुड़गांव: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में दाखिलों के लिए आवेदन

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 06:50 PM (IST)
दाखिला आवेदन के आखिरी दो दिन, उमड़ा विद्यार्थियों का हुजूम

जागरण संवाददाता, गुड़गांव:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में दाखिलों के लिए आवेदन के अंतिम दो दिन बचे हैं। ऐसे में बुधवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कॉलेजों में पहुंच कर दाखिले के लिए आवेदन किया। कॉलेजों में सुबह से चहल पहल देखने को मिली।

विद्यार्थियों ने बुधवार को आनलाइन फार्म भरने के साथ साथ हार्ड कॉपी भी जमा करवाई। एमडीयू की दाखिला फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि तीस जून है। इसके बाद अगले चरण की प्रक्रिया शुरु होगी जिसमें स्क्रूटनी से लेकर वरीयता सूचि तैयार करने का काम किया जाएगा। शहर के कॉलेजों में इस बार बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। कॉलेजों में सीटों की संख्या से कई गुना विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इस बार विभिन्न बोर्ड के बारहवीं कक्षा के परिणाम भी बेहतर आने के चलते विद्यार्थियों को दाखिला पाने में काफी प्रतिस्पर्धा झेलनी पड़ सकती है। कॉलेजों में वीरवार को फार्म भरने के अंतिम दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में कालेजों ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर नौ राजकीय पीजी कॉलेज व रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज में फार्म भरने के अंतिम दिन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी