जिले में 196 कोरोना संक्रमित मिले

मंगलवार को जिले में 196 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 2242 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें से 196 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 08:15 PM (IST)
जिले में 196 कोरोना 
संक्रमित मिले
जिले में 196 कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मंगलवार को जिले में 196 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 2242 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें से 196 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। करीब ढाई माह बाद गुरुग्राम में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। इससे पहले 16 जून को 205 मरीज मिले थे और उसके बाद कभी भी इतनी संख्या में मरीज नहीं मिले थे। 16 जून के बाद ज्यादातर दिनों में मरीजों की संख्या 100 से कम रही है और किसी- किसी दिन 150-170 के आस पास मरीजों की संख्या रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को 142 मरीज स्वस्थ हुए बताए गए।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12113 पहुंच चुकी है और 10932 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के कारण 133 लोगों की मौत हुई है। जिले में अब 1048 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें 877 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। मंगलवार को 2049 लोगों के सैंपल लिए गए और बुधवार को सभी की जांच रिपोर्ट आएगी। जिले में अभी तक 1,69,015 लोगों की जांच की चुकी है।

chat bot
आपका साथी