पौधरोपण के प्रयास का फल हरियाली

जागरण संवाददाता, न्यू गुड़गांव : डीएलएफ फेज चार स्थित रिजेंसी पार्क-1 में छाई हरियाली लोगों को आकर

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 08:02 PM (IST)
पौधरोपण के प्रयास का फल हरियाली

जागरण संवाददाता, न्यू गुड़गांव : डीएलएफ फेज चार स्थित रिजेंसी पार्क-1 में छाई हरियाली लोगों को आकर्षित करती है। पार्क में कहीं -कहीं पर इतनी घनी हरियाली है कि सूर्य की रोशनी तक नहीं पहुंच पाती। बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक हरियाली बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

डीएलएफ ने 1998 में रिजेंसी पार्क- एक सोसायटी बनाई थी। इसमें चार टावर हैं। सभी टावरों में एक भी ईट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। सभी टावर पूरी तरह आरसीसी से बने हैं। सोसायटी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुछ वर्ष पहले से आरडब्ल्यूए सहित सभी लोगों ने पौधरोपण पर जोर देना शुरू किया। हर साल कुछ न कुछ पौधे लोग लगाते हैं। अब लोगों के प्रयास का असर दिखने लगा है। सोसायटी की पहचान हरियाली के प्रतीक के रूप में बनने लगी है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग हरियाली को लेकर सोसायटी की चर्चा करने लगे हैं। हरियाली बढ़ने के पीछे मुख्य कारण यह है कि हर व्यक्ति नए पौधों से लेकर पेड़ों की रक्षा करता है। छोटे-छोटे बच्चे भी पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

सोसायटी में सोलर आधारित स्ट्रीट लाइट

सोसायटी में ऊर्जा संरक्षण के ऊपर भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए 100 फीसद स्ट्रीट लाइटें सोलर आधारित हैं। यही नहीं टावरों में कॉमन एरिया की जितनी भी लाइटें जलती हैं सभी सोलर आधारित हैं। इससे बिजली की भारी बचत हो रही है।

भूकंप के हिसाब से बिल्डिंग बेहतर

शहर में जितनी भी ऊंची इमारतें बनी हुई हैं उनमें भूकंप के हिसाब से रिजेंसी पार्क-एक की बिल्डिंग को काफी बेहतर बताया जाता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि आरसीसी की बिल्डिंग होने की वजह से तेज भूकंप आने के बाद भी बिल्डिंग झुककर अपनी जगह पर आ जाएगी। हालांकि हिपा में आपदा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डा. अभय श्रीवास्तव कहते हैं कि आरसीसी से बनी बिल्डिंग मजबूत होती है लेकिन उसमें भूकंप के हिसाब से तकनीक का इस्तेमाल किया गया है या नहीं, यह महत्वपूर्ण होता है। यदि तकनीक का इस्तेमाल किया गया है तो बेहतर है।

................

''भले ही आरडब्ल्यूए बनी हुई है लेकिन सोसायटी का एक-एक व्यक्ति पदाधिकारी की भूमिका में है। सभी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। यही वजह है कि सोसायटी की आज शहर में बेहतर पहचान बन चुकी है। हरियाली बढ़ाने से लेकर सोलर एनर्जी के उपयोग पर सबसे अधिक जोर दिया जा रहा है।''

-राव सुरेंद्र कुमार, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, रिजेंसी पार्क-1।

chat bot
आपका साथी