ई-गवर्नेस से बढ़ी विदेशी निवेश की उम्मीद

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : प्रदेश सरकार का ई-गवर्नेस कंसेप्ट दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित करेगा।

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 12:59 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 12:59 AM (IST)
ई-गवर्नेस से बढ़ी विदेशी निवेश की उम्मीद

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : प्रदेश सरकार का ई-गवर्नेस कंसेप्ट दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित करेगा। इसका अंदाजा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अमेरिका यात्रा से हो गया। अमेरिकी निवेशकों ने कंसेप्ट की जमकर सराहना की है। इससे प्रदेश में विदेशी निवेश की संभावना काफी बढ़ी है।

ये विचार मुख्यमंत्री के साथ विदेश यात्रा पर जानेवाले होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरभजन सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यात्रा पर जाने से पहले जो उम्मीद जाहिर की गई थी, उससे कहीं बढ़कर रिस्पांस मिला। ई-गवर्नेस का फायदा यह होगा कि कौन सी फाइल कहां पर अटकी पड़ी है, जानकारी आसानी से हासिल हो जाएगी। इससे अधिकारी व कर्मचारी फाइल अटका नहीं पाएंगे। इस विषय को विदेश यात्रा के दौरान बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया। विदेशी निवेशकों ने इस कंसेप्ट की जमकर सराहना की है। एक जो बड़ा निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है वह यह है कि यदि कोई फाइल दो महीने के दौरान क्लीयर होकर नहीं आती है तो उसे क्लीयर मान लिया जाएगा। साथ ही सीएम ऑफिस में ही एक ऐसी व्यवस्था होगी जो सीधे निवेशकों के मामले को देखेंगे। अधिकतर उद्यमी विभागीय कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि एक जगह फाइल जमा कर दें और अपने आप ही सभी जगह से क्लीयरेंस मिल जाए। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की मनोहरलाल खट्टर सरकार का रूख सकारात्मक है। इससे उद्यमियों का मनोबल बढ़ रहा है। इसके लाभ आने वाले दिनों में दिखाई देंगे। एक बात तय है किसी भी विदेशी निवेशक का पहला झुकाव दिल्ली के नजदीक होने की वजह से हरियाणा होता है। हरियाणा में भी गुड़गांव। यही वजह है कि प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' का भी सबसे अधिक फायदा हरियाणा को होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी