फूड सप्लीमेंट के नाम पर जिम संचालक को ठगा

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : ऐड देखकर सस्ती दर पर फूड सप्लीमेंट मिलते देख जिम संचालक ने करीब साढ़े

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 08:03 PM (IST)
फूड सप्लीमेंट के नाम पर जिम संचालक को ठगा

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : ऐड देखकर सस्ती दर पर फूड सप्लीमेंट मिलते देख जिम संचालक ने करीब साढ़े छह लाख का आर्डर बुक करा दिया। तीन चेक के जरिये उसने यह पेमेंट भी खाते में डलवा दी, लेकिन बाद में वह नंबर बंद हो गया। जिम संचालक को न तो सामान मिला और न ही पैसे वापस मिले। सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कर ली है।

गांव झाड़सा निवासी मंजीत ठाकरान जिम चलाता है। 4 जुलाई को उसने एक ऐड देखा, जिसमें सस्ती दर पर फूड सप्लीमेंट बेचने की बात कही गई थी। अपने जिम में मंजीत भी फूड सप्लीमेंट सेल करता है। सस्ती दर पर लेकर मुनाफा कमाने के लिए उसने ऐड में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। दूसरी ओर से बात करने वाले ने अपना नाम सुप्रतिभ बैनर्जी बताया। फोन पर हुई बार के बाद जिम संचालक ने करीब 6 लाख 45 हजार रुपये का फूड सप्लीमेंट आर्डर बुक करा दिया। इसके लिए चेक से पेमेंट देने की बात तय हुई। दिए गए खाता नंबर में जिम संचालक ने पैसे जमा कराए। दो चेक तीन-तीन लाख रुपये के तो एक चेक 45 हजार रुपये का उसने दिए गए खाते में जमा कराया। लेकिन इसके बार फोन नंबर बंद हो गया। जिम संचालक का संपर्क नहीं हुआ तो उसने बैंक से पता किया। बैंक ने बताया कि चेक तो कैश हो चुके हैं। मामला पुलिस तक पहुंचा। जांच में पाया गया कि दिया गया खाता भी फर्जी आईडी पर खुलवाया गया है, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कर ली है। मामले के जांच अधिकारी एसआई दीपचंद ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही ठग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी