जाट आरक्षण की मांग को प्रबल बनाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल ओपी सिंधू की अध्यक्षता

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 08:22 PM (IST)
जाट आरक्षण की मांग को प्रबल बनाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल ओपी सिंधू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को झाड़सा स्थित दीनबंधु छोटू राम भवन में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल ओपी सिंधू ने बताया कि जाटों को आरक्षण देने की मांग को लेक रतहसील और जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाए। इसमें महिलाओं व नवयुवकों को विशेष तौर पर जोड़ने की कवायद है ताकि आरक्षण में युवा और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि 11 मई को जंतर-मंतर पर हुई संघर्ष रैली के दौरान बड़ी रैली के लिए 25 सितंबर तिथि तय की गई थी, उस पर पुनर्विचार किया गया। इस दिन चौ. देवीलाल का जन्म दिवस है जिसे जाट समाज पूरे जोर शोर से मनाता है। इसीलिए इस तिथि को रखने में विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि आरक्षण को लेकर केन्द्रीय सरकार से बातचीत करने के लिए जाटों ने अलग से संवाद समिति का गठन किया है लेकिन वे इससे सहमत नहीं हैं। क्योंकि उसमें सर्वसम्मिति नहीं है। इस पर फिर से विचार करने की जरूरत है। जाट समाज किसी दूसरी जाति के आरक्षण के खिलाफ नहीं है और किसी का विरोध करता है। उन्हे केवल अपना अधिकार और हक चाहिए। अगर कोई दूसरी जाति आरक्षण मागती है तो हम उनका समर्थन करते है। जैसे राजस्थान में गुर्जर आरक्षण माग रहे है हम उनका भी समर्थन करते है। सुखबीर सिंह संधू को जाट आरक्षण संघर्ष समिति का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है और नत्थी राम तेवतिया को समिति का प्रदेश अध्यक्ष, दीपा आंतिल को राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, पुष्पा धनखड़ को राष्ट्रीय प्रवक्ता, रोहित चौधरी को राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, लखबीर सिंह सरोत को जिला पलवल अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अंत में समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि आरक्षण लेने के लिए संगठन को मजबूत बनाए।

इस बैठक में शमशेर सिंह संधु राष्ट्रीय सलाहकार, निर्भय सिंह, रणबीर सिंह, बलदेव सिंह देशवाल, खेमचंद कुंडू, अतर सिंह संधु, राजकुमार सहरावत, जगदीश घनघस, बलबीर सिंह सरपंच, ईश्वर सिंह खरब, महावीर सिंह, मुकुल पहलवान, नवनीत देशवाल, अशोक गुलिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी