नसबंदी मामले को सीएम तक पहुंचाएंगे विधायक

अनिल भारद्वाज, गुड़गांव: 15 वर्षीय किशोर की नसबंदी के मामले को नूंह विधान सभा के विधायक मुख्यमं

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 07:06 PM (IST)
नसबंदी मामले को सीएम तक पहुंचाएंगे विधायक

अनिल भारद्वाज, गुड़गांव:

15 वर्षीय किशोर की नसबंदी के मामले को नूंह विधान सभा के विधायक मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे। दैनिक जागरण से बातचीत में विधायक जाकिर हुसैन ने बताया के सरकारी स्वास्थ्य विभाग में एक किशोर की नसबंदी कर दी गई, ऐसी गलती भला कैसे हो सकती है। विधायक ने कहा कि अगर किशोर ने पैसों की लालच में अपनी नसबंदी कराई तो स्वास्थ्य विभाग ने क्यों आंखे बंद कर रखी थीं। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार से जानकारी मिली कि इसमें बाहर के कुछ लोग भी हैं, जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग इस गिरोह के हर सदस्य तक पहुंचे ताकि भविष्य में ऐसा ना हो।

दरअसल 9 सितंबर 2014 को गांव पड़ली जिला मेवात निवासी ताहिर पुत्र नसीर खान की पैसों का लालच देकर और उससे झूठ बोलकर उसकी नसबंदी करा दी गई थी। नसबंदी के बाद मिलने वाली रकम भी ताहिर को नहीं मिली थी। नसबंदी के बदले दी जाने वाली राशि को स्वास्थ्य कर्मियों और दलाल ने आपस में बांट ली थी।

chat bot
आपका साथी