बीएलओ ड्यूटी के विरोध में उतरे अध्यापक

फोटो - 24 जीयूआर 24 जेपीजी में। -अध्यापकों ने किया विरोध प्रदर्शन, डीसी कार्यालय पर दिया धरना ज

By Edited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 03:37 AM (IST)
बीएलओ ड्यूटी के विरोध में उतरे अध्यापक

फोटो - 24 जीयूआर 24 जेपीजी में।

-अध्यापकों ने किया विरोध प्रदर्शन, डीसी कार्यालय पर दिया धरना

जागरण संवाददाता, गुड़गांव:

मंगलवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिले के चारों खंडों से संघ के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों शिक्षकों ने बीएलओ ड्यूटी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान तरुण सुहाग ने की।

सुहाग व जिला आडिटर सुरेश मलिक ने बताया कि शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी को हटवाने के लिए शिक्षक पिछली बार भी जिला उपायुक्त से अनुरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव विभाग द्वारा पूरे वर्ष चुनाव कार्यालय से संबंधित बीएलओ ड्यूटी, सर्वे व अन्य कार्य कराए जाते हैं। इसमें बीएलओ का अधिकतर कार्य शिक्षकों द्वारा कराया जाता है और शिक्षण कार्य बाधित होता है। बीएलओ ड्यूटी के कारण विद्यालयों में बाधित हो रहे शिक्षण कार्यों को देखते हुए हाल ही में महानिदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा द्वारा राज्य के सभी जिला उपायुक्त को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त करके साक्षरता विभाग में कार्यरत प्रेरकों से इस प्रकार के कार्य कराने हेतु लिखा गया था। बावजूद इसके फिर से शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा इन शिक्षकों ने स्कूलों में स्वीपर रखने की मांग भी की है। सफाईकर्मी का पद स्कूलों में पिछले काफी समय से रिक्त है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों व स्कूलों पर खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपप्रधान मनोज गुलिया, संरक्षक दुष्यंत ठाकरान, उनेश गाडोली, अनिता भंडारी सहित खंड सोहना प्रधान बालकिशन शर्मा, सचिव शक्ति शर्मा, खंड पटौदी प्रधान यशवंत यादव, योगेन्द्र सुहाग, अरुण भटनागर, सुरेश चंद, चानन सिंह सहित चारों खंडों के सैकड़ों शिक्षक वहां मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी