कार्रवाई से कतरा रहा अतिक्रमण दस्ता

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : इस समय नगर निगम में मातहत मौज काट रहे हैं। अनधिकृत निर्माण की बाढ़ सी आ ग

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 07:05 PM (IST)
कार्रवाई से कतरा रहा अतिक्रमण दस्ता

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : इस समय नगर निगम में मातहत मौज काट रहे हैं। अनधिकृत निर्माण की बाढ़ सी आ गई है। न्यू रेलवे रोड पर तो अनधिकृत निर्माण की जैसे बाढ़ आ गई है। लेकिन अतिक्रमण विरोधी दस्ते में कोई हलचल नहीं है।

न्यू रेलवे रोड स्थित टेंट हाउस के सामने करीब तीन सौ गज में अनधिकृत रूप से इमारत बनने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। बीच रोड पर मलबा पसरा हुआ है। इसके चलते आवाजाही में खासी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण विरोधी दस्ते के जेई व एसडीओ से शिकायत की, लेकिन वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। इन लोगों ने दैनिक जागरण कार्यालय आकर बताया कि दस्ता निष्क्रिय है, इससे साफ है कि उन्होंने अपना हित साध लिया है। हालात ये हैं कि लोग अपने पुराने मकान को तोड़कर उसकी जगह बहुमंजिला व्यवसायिक इमारतों का निर्माण कर रहे हैं। बिना नक्शे एवं तय मापदंड के विरूद्ध हो रहे निर्माण के बावजूद निगम अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। कुछ जगह तो गली व निगम की खाली जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है। संयुक्त आयुक्त वाईएस गुप्ता का कहना है कि मौका चैक कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी