फलों के दाम आसमान पर

जागरण संवाददाता, गुड़गांव: दीपावली के एक दिन पहले फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। जो फल एक हफ्ते पहले

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 03:48 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 07:18 PM (IST)
फलों के दाम आसमान पर

जागरण संवाददाता, गुड़गांव: दीपावली के एक दिन पहले फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। जो फल एक हफ्ते पहले तक 70-80 रुपये किलो मिल रहे थे वे सौ रुपये से अधिक में मिलने लगे हैं। फल विक्रेताओं का कहना है कि फलों की मांग बढ़ने के चलते दाम बढ़े हैं। सब्जी मंडी में फलों की कीमत सुनकर ग्राहक परेशान हैं, लेकिन त्योहार पर पूजा आदि के लिए तो फल खरीदना ही होता है। ऐसे में फलों की बिक्री इस समय जोरों पर हैं।

बाजार में फल बिक्री इस कदर तेजी पर है कि ग्राहकों का तांता लगा हुआ है। इस समय सब्जी मंडी में सब्जी से अधिक फल बिक रहे हैं। सेब, केला, अनार, संतरा, बब्बूकोशा आदि फलों की कीमत बढ़ गई है। इतना ही नहीं फलों को कई वेरायटी में बांट कर दाम लगाए जा रहे हैं। हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह के फल हैं। सब्जी मंडी की सब्जी व फल विक्रेता अनुराधा शर्मा के मुताबिक त्योहारों के कारण फलों के दाम कुछ जरूर बढ़े हैं। उनके मुताबिक लोग जमकर फलों की खरीददारी कर रहे हैं। फल खरीदने पहुंचे करमबीर के मुताबिक चाहे कितने भी महंगे फल क्यों न हो जाए, लेकिन त्योहार पर तो फल खरीदने ही हैं। फल खरीदने पहुंची शोभना व चंदा के मुताबिक फलों के दाम बढ़ गए हैं व वे उसके लिए तैयार थीं। उनके मुताबिक मौसमी फलों पर भी महंगाई छाई हुई है।

दीपावली के एक दिन पहले सब्जी मंडी में फलों के दाम

पपीता - 50-60 रुपये किलो

संतरा - 80-85 रुपये किलो

केला - 40-45 रुपये किलो

सेब - 80-100 रुपये किलो

बब्बूकोशा - 100-110 रुपये किलो

अनार - 80-100 रुपये किलो

chat bot
आपका साथी