अधिकारी की कार सहित चालक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : वाहन में लाल व नीली बत्ती को लेकर उच्चतम न्यायालय ने भले ही सख्त निर्देश

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 01:05 AM (IST)
अधिकारी की कार सहित चालक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : वाहन में लाल व नीली बत्ती को लेकर उच्चतम न्यायालय ने भले ही सख्त निर्देश दिए हों, लेकिन अनुपालन कराने वाले अधिकारी ही इसकी अनदेखी कर रहे हैं। मंगलवार शाम एक ऐसा ही मामला सामने आया है। सेक्टर 40 थाना पुलिस ने एक अधिकारी की निजी स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में लिया। नीली बत्ती लगी अधिकारी की कार लेकर चालक सेक्टर 40 में घूम रहा था। आरोप तो यह भी है कि वह एक उम्मीदवार का चुनाव प्रचार कर रहा था। उसने एक पुलिस कर्मी पर धौंस जमाई, तो पुलिस कर्मी की निगाह कार पर लगी बत्ती पर पड़ गई। कार में अकेले चालक ही था। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पूछताछ में चालक ढीला पड़ गया। उसने अपना नाम संग्राम सिंह निवासी नैनीताल उत्तराखंड बताते हुए अधिकारी से बात कराने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस आयुक्त के सख्त निर्देश देखते हुए थाने के पुलिस कर्मियों ने कार को अपने कब्जे में लेकर संग्राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कार फरीदाबाद में तहसीलदार पद पर तैनात एक अधिकारी की है। जिसे चालक लेकर यहां अकेला घूम रहा था। जबकि नियम है कि यदि संबधित अधिकारी वाहन में नहीं बैठा है, तो वाहन की लाल या नीली बत्ती ढकी होनी चाहिए। थाना प्रभारी सेक्टर चालीस इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने बताया संग्राम सिंह को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ चल रही है। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। निजी वाहन से चुनाव प्रचार कराना भी चुनाव आचार संहिता की सीधी अवहेलना है।

chat bot
आपका साथी