अनूप को चुना गया कबड्डी का हीरा

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 05:50 PM (IST)
अनूप को चुना  गया कबड्डी का हीरा

जागरण सवांददाता, गुड़गांव : देश में पहली बार खेली गई कबड्डी प्रीमियर लीग (केपीएल) में गुड़गांव के कबड्डी खिलाड़ी अनूप को केपीएल में मोस्ट वेल्यूवेल प्लेयर का खिताब दिया गया। यानि कबड्डी का हीरा अनूप को कहा गया है। केपीएल में बेस्ट रेडर का खिताब यूपी के राहुल चौधरी और बेस्ट डिफेंडर का खिताब दिल्ली के मंजीत छिल्लर को दिया गया।

हरियाणा के रेडर खिलाड़ी ने केपीएल में सबसे ज्यादा अंक अपनी टीम के लिए हासिल किए। अनूप ने पूरी प्रतियोगिता में 14 मैच खेले और 155 अंक बनाए। वहीं दूसरे नंबर पर तेलगू टाइटन टीम के राहुल चौधरी 151 अंक पर रहे। तीसरे स्थान पर जयपुर टीम के मनिंद्र सिंह 130 अंक और चौथे स्थान बंगलुरु के अजय ठाकुर 122 अंक व दबंग दिल्ली के कशिलिंग अडके 113 अंकों पर रहे। उल्लेखनीय यह है कि केपीएल कबड्डी प्रीमियर लीग का फाइनल मुंबई व जयपुर पिंक पैंथर्स टीमों के बीच रविवार रात को मुंबई में खेला गया। जयपुर टीम 35-24 अंक से जीतकर ट्राफी जीतने में कामयाब रही। 26 जुलाई से 31 अगस्त तक खेली गई इस प्रतियोगिता में भारत, ईरान, जापान, इंडोनेशिया, ओमान, पाकिस्तान, साउथ कोरिया, श्रीलंका, नेपाल, यूके, तुर्मेकिस्तान, ताइवान, कीनिया समेत 123 कबड्डी खिलाड़ी 8 टीमों में शामिल थे। इसमें हरियाणा के 15 खिलाड़ी केपीएल में खरीदे गए थे। केपीएल के मैच देश के सात शहरों बंगलुरु, पटना, दिल्ली, कोलकता, मुंबई, जयपुर और पुणे में खेले गए।

chat bot
आपका साथी