दंगा मुक्त बनाने का संकल्प

By Edited By: Publish:Thu, 14 Aug 2014 02:51 AM (IST) Updated:Wed, 13 Aug 2014 08:15 PM (IST)
दंगा मुक्त बनाने का संकल्प

शेर सिंह डागर, मेवात : ;अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए पहचाने जाने वाले मेवात ने बुधवार को भाईचारे की अनोखी नजीर पेश की। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और जमीयत उलेमा-ए-हिंद नेताओं ने एक साथ मंच सांझा कर देश को दंगा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। साथ ही मुस्लिम समुदाय के बच्चों को बेहतर तालीम दिलाने में आरएसएस की ओर से मदद का आश्वासन दिया गया। मौका था, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित ईद मिलन एवं जश्न-ए-आजादी समारोह का। मेवात के नगीना कस्बे के मैदान के जमीयत उलेमा-ए-हिंद एवं आरएसएस के नेताओं ने दोनों समुदायों को एक-दूसरे की धार्मिक भावना का सम्मान करने का पाठ भी पढ़ाया। कार्यक्रम में देश की आजादी पूर्व और बाद में मेव समुदाय के योगदान को याद किया गया था। समारोह में बतौर मुख्य वक्ता आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कुमार शामिल हुए। जबकि बिहार से राज्यसभा के पूर्व सांसद साबिर अली, भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी मनोहर लाल खट्टर, बिहार के पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना याहया खां, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक डा. इमरान चौधरी ने विशेष तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्य वक्ता इंद्रेश ने मेवात में मुस्लिम समुदाय के बच्चों को मिल रही शिक्षा पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा केंद्र सरकार मेवात में बेहतर तालीम के इंतजामात कर रही है। हमें भी प्रयास करने होंगे। उन्होंने धार्मिक कट्टरता की जगह एक-दूसरे के धर्म के सम्मान की बात कही। उन्होंने कुरान-ए-पाक का जिक्र करते हुए गौ वध करने से बचने की नसीहत दी। जिसका जमीयत उलेमा-ए-हिंद नेताओं के साथ वहां बैठे मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। करीब तीन घंटा चले कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित भी किए गए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक खुर्शीद राजाका ने देश भक्ति की कविता सुनाकर एकता का पैगाम दिया। मुस्लिम बच्चियों ने इंद्रेश सहित सभी मंचासीन अतिथियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व की खुशियां मनाई। अंत में शहीद सैनिक परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया गया। समारोह में पहले मुस्लिम शहीद अशफाकउल्ला खां की पोती आमरीन को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी