अमन के लिए उठे लाखों हाथ

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 02:33 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 07:50 PM (IST)
अमन के लिए उठे लाखों हाथ

जागरण संवाददाता, मेवात। रमजान के आखिरी जुमे पर कस्बों व गांवों की मस्जिदों में भारी भीड़ देखी गई। सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अता करने के लिए रोजेदार बड़ी संख्या में उमड़े।

नूंह की जामा मस्जिद, कालेज वाली मस्जिद, नगीना की पुरानी जामा मस्जिद में नीचे का परिसर खचाखच भरने के बाद नमाजियों ने छत पर भी नमाज अता की। सिर पर सफेद जालीदार व गोल टोपिया लगाए नन्हे-मुन्ने बच्चों की भी आज काफी तादाद देखी गई। नमाज अता करने आए कस्बे के इसराइल, दीन मोहम्मद, नंबरदार हुसैन खा आदि रोजेदारों ने बताया कि रमजान माह का आखिरी जुमा सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। उन्होंने बताया कि आज की नमाज से पहले जामा मस्जिद में मौलवी अब्दुल कदीर ने लोगों को संबोधित किया और सभी नमाजियों को अल्लाह के दिखाए सही रास्ते पर चलने और दुनिया की बुराइयों से दूर रहकर जिंदगी बिताने का संदेश दिया। जुमातुलविदा की नमाज में देश दुनिया में अमन, चैन कायम रखने और समाज में मोहब्बत और खलूस बढ़ाने की दुआएं मागी गई। नमाज अता करने के बाद नमाजी बड़ी संख्या में घरेलू जरूरत के सामान खरीदने के लिए बाजारों में पहुचे। मीठी ईद के लिए भी आज से खरीददारी तेज हो गई। इसलिए मेवात के दुकानदार भी रमजान माह के आखिरी जुमा का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। मेवात में ईद उल फितर के त्योहार को देखते हुए खरीददारों की संख्या बढ़ने से बाजारों की रौनक भी बढ़ जाती है।

chat bot
आपका साथी