जून 2015 तक पिंक सिटी एक्सप्रेस वे

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 07:17 PM (IST)
जून 2015 तक पिंक सिटी एक्सप्रेस वे

जागरण संवाददाता, गुड़गांव :

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वस्त किया है कि दिल्ली से जयपुर तक पिंक सिटी एक्सप्रेस वे का काम जून 2015 तक पूरा होगा। वे शुक्रवार को गुड़गांव के राजीव चौक से लेकर हीरो होंडा चौंक होते हुए मानेसर तक राष्ट्रीय राजमार्ग आठ का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ उनके विभागीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत भी थे।

निरीक्षण के दौरान नितिन गडकरी ने माना कि राष्ट्रीय राजमार्ग आठ के इस हिस्से की स्थिति ठीक नहीं है। इसके लिए कुछ ठोस निर्णय गए हैं। जिसमें केएमपी एक्सप्रेस वे की लेट लतीफी का मामला शामिल है।

पहला निर्णय

पिंक सिटी एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से जयपुर तक जितने भी काम प्रगति पर हैं, उन्हे जून 2015 तक पूरा किया जाएगा। जिससे वाहन चालकों को असुविधा ना हो, वे जयपुर तक की दूरी जल्द तय कर सके। उन्होने कहा कि पिंक सिटी एक्सप्रेस वे के हरियाणा में पड़ने वाले हिस्से में जिन स्थानों पर फ्लाईओवर व अंडरपास बनाने की जरूरत है, उसके बारे में हरियाणा सरकार से विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो गाव राष्ट्रीय राजमार्ग से बंटे हुए हैं, उनके लिए समाधान निकाला जाएगा।

दूसरा निर्णय

गुड़गाव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिगनेचर टावर, इफ्को चौक तथा राजीव गाधी चौक पर अंडरपास बनाए जाएंगे और इनका निर्माण भारत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) करेगी। इसके लिए पैसा गुड़गाव नगर निगम देगा।

तीसरा निर्णय

स्थानीय हीरो होंडा चौक पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। जिसका खर्च 75 फीसद केंद्र सरकार तथा 25 फीसद हरियाणा सरकार वहन करेगी। इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

=======

चौथा निर्णय

कृष्णपाल गुर्जर केन्द्रीय मंत्री राव इद्रजीत सिंह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेंगे और प्रस्ताव रखेंगे कि यदि कुण्डली -मानेसर- पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे का निर्माण हरियाणा सरकार नहीं करा सकती तो निर्माण करने वाली कंपनी का ठेका रद्द कर भारत सरकार को यह काम सौंप दें। एनएचएआई इस कार्य को पूरा करवाने के लिए तैयार है। एनएचएआई द्वारा केएमपी की लंबित अदायगी भी कर दी जाएगी। आगे का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

अगुवानी करने पहुंचे उपायुक्त स्थानीय राजीव चौंक पहुचने पर तीनों केंद्रीय मंत्रियों की अगुवानी करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त शेखर विद्यार्थी तथा नगर निगम आयुक्त डा प्रवीण कुमार पहुंचे। उन्हें फूल भेंट कर उनका स्वागत किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त भारती अरोड़ा तथा पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक विनोद कौशिक ने भी स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता जीएल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजपाल तंवर एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी