युवा देश की धरोहर, नशे से रहें दूर : एसपी

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने जिला फतेहाबाद में गांव-गांव जाकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 11:22 PM (IST)
युवा देश की धरोहर, नशे से रहें दूर : एसपी
युवा देश की धरोहर, नशे से रहें दूर : एसपी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने जिला फतेहाबाद में गांव-गांव जाकर युवाओं को नशा न करने एवं इससे होने वोले दुष्प्रभाव के बारे सेमिनार आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी दौरान कल गांव बड़ोपल के सरकारी स्कूल में एक सेमिनार आयोजित कर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा आज के आधुनिक दौर में कुछ युवाओं का नशे की तरफ रुझान बढ़ रहा है, जो बहुत ही गंभीर ¨चता का विषय है। नशा करने वाले व्यक्तियों के अंदर अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं। वे खुद के लिए ही नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी मुसीबतें बढ़ाते हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों व युवा से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर खेल कूद एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दें। यदि कोई नशे की आदत से छुटकारा पाना चाहता है तो सरकार तथा प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र खोले गए है, वहां नि:शुल्क इलाज करवा सकता है। नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचना दें। इसके साथ ही सूचना देने वालों को ईनाम दिया जाएगा तथा उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने महिलाएं और लड़कियों से आह्वान किया है कि वे अपने मोबाइल में दुर्गा शक्ति एप को डाऊनलोड करें तथा किसी भी परिस्थिति जहां वे अपने आप को असुरक्षित महसूस करें, तुरंत एप के माध्यम से सूचना भेजें। सूचना मिलने के तुरंत बाद मोबाइल लोकेशन के हिसाब से दुर्गा शक्ति टीम वहां पहुंच जाएगी।

chat bot
आपका साथी