पेट्रोल बम मामले में आरोपी युवक दो दिन के पुलिस रिमांड पर

संवाद सूत्र, टोहाना शहर पुलिस ने शुक्रवार को मानव पेट्रोल बम मामले में काबू किये गए एक यु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Aug 2017 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 26 Aug 2017 07:07 PM (IST)
पेट्रोल बम मामले में आरोपी युवक दो दिन के पुलिस रिमांड पर
पेट्रोल बम मामले में आरोपी युवक दो दिन के पुलिस रिमांड पर

संवाद सूत्र, टोहाना

शहर पुलिस ने शुक्रवार को मानव पेट्रोल बम मामले में काबू किये गए एक युवक को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस काबू किये गए युवक से उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाएगी।

गौरतलब है कि डेरा प्रमुख के विरूद्ध आए सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को कुछ युवकों ने नगर परिषद कार्यालय पर पेट्रोल बम गिराकर धमाके करने का प्रयास किया था लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन बम पर मिट्टी डालकर निष्क्रय किया। इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने एक युवक को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसकी पहचान गांव कन्हड़ी के जयप्रकाश के रूप में होने के बाद शहर पुलिस ने नप के ईओ प्रदीप हुड्डा की शिकायत पर जयप्रकाश व उसके 3-4 साथियों के विरूद्ध धारा 188, 285, 307, पीपी एक्ट सहित मानव बम तैयार कर पब्लिक प्लेस को नुकसान पहुंचाने आदि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा सहायक पुलिस अधिकारी रामभगत को सौंपा है। बताया जाता है कि नगर परिषद कार्यालय में गिराए गए बम के पास दमकल केंद्र है वहां दमकल इंचार्ज मोहन लाल, सफाई निरिक्षक अजैब ¨सह, दरोगा महेंद्र ¨सह, जेई सुरेंद्र दहिया व लाभ ¨सह व सहायक सफाई निरिक्षक सुभाष भट्टी भी मौजूद थे। यदि पेट्रोल बम निष्क्रिय नहीं किया जाता तो उनकी जान को खतरा हो सकता था।

chat bot
आपका साथी