ईवीएम व वीवीपैट को ईवीएम वेयरहाउस में स्थानांतरण करने का काम शुरू

जागरण संवाददाता फतेहाबाद उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवि प्रकाश गुप्ता ने चौधरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 12:53 AM (IST)
ईवीएम व वीवीपैट को ईवीएम वेयरहाउस में स्थानांतरण करने का काम शुरू
ईवीएम व वीवीपैट को ईवीएम वेयरहाउस में स्थानांतरण करने का काम शुरू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवि प्रकाश गुप्ता ने चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को जिला के ईवीएम वेयरहाउस में स्थानांतरण करने के लिए आरओ, एआरओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी रवि प्रकाश गुप्ता ने स्वयं तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम को एसडीएम संजय बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में खुलवाकर ईवीएम, वीवीपैट तथा अन्य चुनाव सामग्री को ईवीएम वेयरहाउस में स्थानांतरण करने की कार्रवाई शुरू करवाई। उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार चुनाव परिणाम घोषित होने से आगामी 45 दिनों तक यदि कोई चुनाव याचिका दायर नहीं होती है तो पूर्ण सुरक्षा में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम से निकालकर जिला के ईवीएम वेयरहाउस में रखी जाती है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में अक्टूबर माह की 24 तारीख को हरियाणा विधान सभा आम चुनाव 2019 के चुनाव परिणाम घोषित हुए थे तथा इस जिला में पड़ने वाले तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र टोहाना, फतेहाबाद व रतिया के चुनाव से संबंधित कोई चुनाव याचिका दायर नहीं हुई। इसलिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ के आदेशों की अनुपालना में 13 जनवरी को भोडिया खेड़ा में बनाए गए मतगणना केंद्र चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम से ईवीएम बाहर निकालने की कार्यवाही की गई। हरियाणा विधान सभा आम चुनाव 2019 के दौरान टोहाना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र को 586 बीयू, 293 सीयू तथा 328 वीवीपैट, फतेहाबाद को 297 बीयू, 297 सीयू व 332 वीवीपैट तथारतिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 287 बीयू, 287 सीयू व 321 वीवीपैट अलॉट की गई थी, जोकि चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडियाखेड़ा में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई। बैठक में एसडीएम संजय बिश्नोई, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज एवं नोडल अधिकारी ईवीएम कुलबीर सिंह, डीएसपी दलजीत सिंह, डीआइपीआरओ आत्मा राम कसाना, बीडीपीओ वेदपाल सिंह, रमेश मिथलानी, एसडीओ देवेन्द्र सिंह, तहसीलदार प्रकाश चन्द्र, जजपा से जिला सचिव शिव कुमार, नायब तहसीलदार वेद प्रकाश, रामचंद्र, गोपीचंद, चंद्रभान, संदीप कुमार, मान सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी