ओवरटाइम वाले कर्मचारियों को अब तीन दिनों का अवकाश

प्रदेश सरकार ने रोडवेज के चालक व परिचालकों को ओवरटाइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:40 PM (IST)
ओवरटाइम वाले कर्मचारियों को अब तीन दिनों का अवकाश
ओवरटाइम वाले कर्मचारियों को अब तीन दिनों का अवकाश

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

प्रदेश सरकार ने रोडवेज के चालक व परिचालकों को ओवरटाइम पर रोक लगाने से यात्रियों को परेशानी तो हो रही है, लेकिन इससे फायदा चालक व परिचालकों को मिलने लग गया। जिन्हें पहले सप्ताहिक अवकाश तक सही से नहीं मिलते थे, अब उन्हें सप्ताह में तीन-तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसके लिए उन्हें केवल सप्ताह में 48 घंटे ही काम करना होगा। यह फायदा फतेहाबाद से दिल्ली, चंडीगढ़, सालासर, जयपुर रूट पर चलने वाले चालक-परिचालकों को होगा। ये सरकार द्वारा निर्धारित समय सिर्फ चार दिनों में ही पूरा कर लेंगे। इसके बाद उन्हें तीन दिन का अवकाश मिलेगा। आठ घंटे के निर्धारित समय में रोडवेज के चालक व परिचालक 300 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते है। ऐसे में कुरूक्षेत्र, रोहतक, कैथल, भिवानी, पटियाला, राजगढ़ तक लगातार बिना ओवरटाइम के बसें चलाई जा सकती है। हालांकि इन रूटों पर कर्मचारी सिर्फ एक बार ही बस लेकर जाएंगे। उसके बाद उनका निर्धारित समय पूरा हो जाएगा।

------------------------------

नए नियमानुसार 1 अनुपात 4 होने चाहिए कर्मचारी : :

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि यदि कर्मचारियों को ओवर टाइम न करवाते हुए सभी बस चलाई जाए तो बहुत अधिक कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने पहले से ही 1 अनुपात 4 के फार्मूल के तहत कर्मचारी रखने की नीति है। फिलहाल फतेहाबाद डिपो में 117 बसों पर 130 परिचालक व 155 चालक कार्यरत हैं। जबकि नियमानुसार इसके लिए 184-184 चालक- परिचालक की जरूरत है। तभी बिना ओवरटाइम करवाए बसें चलाई जा सकती है। परंतु वर्तमान में कर्मचारियों के चलते सभी बसें नहीं चलाई जा सकती।

-------------------------------------यात्रियों को हो रही परेशानी, कर्मचारी बता रहे उच्चाधिकारियों की गलती :

ओवर टाइम सरकार ने बंद कर दिया है, बिना ओवरटाइम किए कोई भी चालक-परिचालक बसें चलाने को तैयार नहीं है। इसकी परेशानी यात्रियों को हो रही है। फतेहाबाद डिपों की सभी 117 बसें कर्मचारियों को ओवरटाइम करवाने के बाद ही नहीं चलाई जा रही थी। अब तो ओवरटाइम बंद कर दिया गया है। ऐसे 80 से 90 बसें ही प्रतिदिन चलाई जा रही है। कर्मचारी व अधिकारी यात्रियों को इसकी वजह सरकार को बता रहे है।

-----------------------------------सरकार के हिदायतों के अनुसार बसें चलाई जा रही है। डिपो से जयपुर, दिल्ली, सालासर व चंडीगढ़ के लिए बसें चलाई जा रही है। इन रूटों पर बसें चलाने वाले चालक व परिचालकों को औसतन एक रूट में 4 घंटे का ओवर टाइम बनता हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों को चार दिन बसें चलाने के बाद तीन दिन का अवकाश दिया जाएगा।

- शंभूराम राठी, महाप्रबंधक, रोडवेज।

-------------------------------------

chat bot
आपका साथी