फतेहाबाद से भूना स्टेट हाईवे को चौड़ा करने का काम शुरू, डिवाइडर पर लगी ग्रिल व स्ट्रीट लाइटें हटेंगी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद फतेहाबाद से भूना तक बने स्टेट हाईवे को चौड़ा करने का क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 10:32 PM (IST)
फतेहाबाद से भूना स्टेट हाईवे को चौड़ा करने का काम शुरू, डिवाइडर पर लगी ग्रिल व स्ट्रीट लाइटें हटेंगी
फतेहाबाद से भूना स्टेट हाईवे को चौड़ा करने का काम शुरू, डिवाइडर पर लगी ग्रिल व स्ट्रीट लाइटें हटेंगी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

फतेहाबाद से भूना तक बने स्टेट हाईवे को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है। ऐसे में यह हाईवे शहर को भी मिलाता है। शहर की सुंदरता के लिए डिवाइडर भी बनाए गए है। लेकिन अब लोकनिर्माण विभाग ने नगरपरिषद के अधिकारियों को पत्र लिखकर डिवाइडर पर लगी ग्रिल व स्ट्रीट लाइटों को हटाने के लिए कहा है। ऐसे में अब नगरपरिषद इन स्ट्रीट लाइटों व ग्रिल को हटाएगा। सड़क का निर्माण होने के बाद लोकनिर्माण विभाग द्वारा ही लाइटें व ग्रिल लगाई जाएगी, हालांकि अभी तक टेंडर में ग्रिल आदि का कोई जिक्र तक नहीं है। नप अधिकारियों की माने तो सड़क का निर्माण होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

भूना से फतेहाबाद तक बने स्टेट हाईवे को चौड़ा करने का काम करीब 20 दिन पहले शुरू हो चुका है। लोक निर्माण विभाग ने करीब 83 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था। 27 किलोमीटर लंबा रोड 10 मीटर चौड़ा होगा। पहले यह सात मीटर चौड़ा है। तीन मीटर और चोड़ाई बढ़ने के साथ ही वाहन चालकों को आसानी होगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। भूना शहर में रोड को फोरलेन बनाया जाएगा जो अब बस बाबा राणाधीर मंदिर से लेकर बस स्टैंड तक सिगल रोड है। शहर में खराब स्ट्रीट लाइटें होगी ठीक

शहर में पिछले काफी समय से स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। ऐसे में अब लोग भी परेशान है। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने दावा किया था कि शहर में जो भी स्ट्रीट लाइटें खराब है उसे दुरुस्त किया जाएगा। अब शहर की सरकार बन चुकी है ऐसे में उम्मीद है कि जो काम रूके हुए थे वो भी पूरे हो जाएंगे। यहीं कारण है कि प्रधान के शपथग्रहण से पहले नप अधिकारियों ने एस्टिमेट बनाने शुरू कर दिए है। अगर कागजात पूरे होंगे तो समय पर काम शुरू हो सकेगा। फतेहाबाद शहर में सैकड़ों लाइटें खराब पड़ी है। ऐसे में ये लाइटें जल्द ही ठीक होने वाली है। इसके लिए नप अधिकारियों ने तैयारी कर ली है। शहर में शामिल छह कालोनियों में भी लगेगी स्ट्रीट लाइटें

फतेहाबाद शहर में नई वार्डबंदी हुई थी। ऐसे में छह कालोनियों को शामिल किया गया। यहां पर स्ट्रीट लाइटें नहीं है। ऐसे में इन कालोनियों में 20 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी और जो पुराने वार्ड है उसमें 15 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। इसके अलावा जो स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है उसे भी दुरुस्त किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि पिछले डेढ़ साल से जिन गलियों में अंधेरा था वो भी दूर हो सकेगा। भूना रोड चौड़ा हो रहा है। ऐसे में हमारे पास पत्र आया है कि जो भी ग्रिल व स्ट्रीट लाइटें लगी हुई वो जल्द हटा ले ताकि काम पूरा किया जा सके। इसके अलावा शहर में जो स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है उसे भी दुरुस्त किया जाएगा।

अमित कौशिक, कार्यकारी अभियंता नगरपरिषद फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी