फिजियोथैरेपिस्ट को हनीट्रैप में फंसाने की आरोपित महिला काबू

शहर के रामनिवास मोहल्ले में सिरसा के सुलतानपुरिया निवासी फि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 12:31 AM (IST)
फिजियोथैरेपिस्ट को हनीट्रैप में फंसाने की आरोपित महिला काबू
फिजियोथैरेपिस्ट को हनीट्रैप में फंसाने की आरोपित महिला काबू

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

शहर के रामनिवास मोहल्ले में सिरसा के सुलतानपुरिया निवासी फिजियोथैरेपिस्ट कुलदीप को हनीट्रैप के जाल में फंसाने के आरोपित महिला निवासी सदर थाना क्षेत्र को पुलिस ने काबू कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक महिला व उसके साथी हंस कॉलोनी निवासी सुभाष को काबू कर लिया था। आरोप था कि आरोपितों ने हनीट्रेप में फंसाकर 88 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

काबू किए गए महिला व उसके साथी से पुलिस ने 70 हजार रुपये बरामद कर लिए थे। बाकि आरोपित फरार थे। अब मामले में पुलिस ने एक आरोपित महिला को काबू किया है। मामले के अनुसार गैंग में शामिल महिलाओं ने फिजियोथरेपिस्ट को मिस कॉल के जरिए अपने जाल में फंसाया था। उसके बाद उसे रामनिवास मौहल्ले में बुला लिया। यहां पर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगे। आरोपितों ने दो लाख रुपये मांगे लेकिन बाद में एक लाख रुपये में से¨टग हो गई थी। 18 हजार रुपये आरोपितों ने पहले ऐंठ लिए थे। कुलदीप ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जाल बिछाकर कुलदीप को आरोपित महिला के पास भेजा। जब वह मौके पर गया तो पुलिस ने आरोपित महिला व उसके साथी को काबू कर लिया था।

chat bot
आपका साथी