आज जारी होगी पहली कट आफ लिस्ट, आर्ट और मेडिकल में हो सकती है मारामारी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 06:41 AM (IST)
आज जारी होगी पहली कट आफ लिस्ट, आर्ट और मेडिकल में हो सकती है मारामारी
आज जारी होगी पहली कट आफ लिस्ट, आर्ट और मेडिकल में हो सकती है मारामारी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर ली है, आज पहली कट आफ लिस्ट जारी होगी। जिला के कालेजों में पिछली बार की तरह इस बार भी आर्ट और मेडिकल संकायों में मारामारी रहने की उम्मीद है। कॉलेजों में सबसे ज्यादा आवेदन आर्ट संकाय के लिए हैं। मेडिकल संकाय में सीटें कम होने के कारण कट आफ बढ़ सकती है। राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा में पिछले साल आर्ट संकाय की कट आफ 83.40 तथा मेडिकल संकाय की 86.20 रही थी। राजकीय महाविद्यालय भूना में आर्ट संकाय में कट ऑफ 90.60 फीसद रही थी। आज जारी होने वाली कट ऑफ लिस्ट की सूचना विद्यार्थियों को मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भी मिलेगी। इसके बाद विद्यार्थी बैंक में जाकर ऑनलाइन फीस भरकर कालेज में दाखिला ले सकते हैं।

-------

जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

पहली मेरिट कट आफ लिस्ट- 2 जुलाई

दाखिला - 6 जुलाई

दूसरी कट आफ लिस्ट - 9 जुलाई

दाखिला - 14 जुलाई

वेटिग लिस्ट - 15 जुलाई

--------

पिछले साल जिला के कॉलेजों की यह रही थी कट ऑफ लिस्ट :

राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़ियाखेड़ा

कैटेगरी बीए बीकॉम बीएससी नॉन मेडिकल मेडिकल कंप्यूटर साइंस

आल इंडिया कैटेगरी - 83.40 86.40 81.60 86.20 73.80

जनरल कैटेगरी हरियाणा - 66.80 57.60 73.20 80.00

एससी - ------

बीसीए - 55.60

बीसीबी -

------------

राजकीय महाविद्यालय, भूना

कैटेगरी बीए बीकॉम बीएससी नॉन मेडिकल

आल इंडिया कैटेगरी - 90.60 88.80 88

जनरल कैटेगरी हरियाणा - 85 80.20 76.60

एससी - --- --- ----

बीसीए - 80 ----- 62

बीसीबी - 63 66.60 ---

------------

राजकीय महाविद्यालय, भट्टूकलां

कैटेगरी बीए बीकॉम बीएससी नॉन मेडिकल

आल इंडिया कैटेगरी - 85.60 82.60 79.40

जनरल कैटेगरी हरियाणा - 76 59.40 57.60

एससी - ----

बीसीए - 64.20

बीसीबी - 63.40

------------

राजकीय महाविद्यालय, रतिया

कैटेगरी बीए बीकॉम

आल इंडिया कैटेगरी - 83.20 91.80

जनरल कैटेगरी हरियाणा - 64.20 58.60

एससी - ----

बीसीए - 61.40

बीसीबी - ----

------------

वंचित छात्रों के लिए खुल सकता है पोर्टल :

उच्चतर शिक्षा विभाग रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्रों के लिए पोर्टल खोल सकता है। इसके बाद विद्यार्थी अॅानलाइन रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। अगली मेरिट लिस्ट में ये विद्यार्थी शामिल हो जाएंगे। राजकीय महाविद्यालय भूना के नोडल अधिकारी सुरेंद्र ज्याणी का कहना है कि आज 10 बजे के बाद पहली कट आफ लिस्ट जारी हो सकती है।

-------

chat bot
आपका साथी