पुलिस सुरक्षा में आज जिले में पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

पिछले 10 महीनों से जिलावासी कोरोना का दंश झेल रहे है। लेकिन आज सबसे बड़ी खुशी जिलावासियों को मिलने वाली है। वीरवार दोपहर को जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप नागरिक अस्पताल के कोल्ड सेंटर में पहुंच जाएगी। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वैक्सीन वैन लेकर हिसार रवाना होंगे। वहां से पुलिस सुरक्षा में जिले में कोरोना वैक्सीन पहुंचेगी। इस वैक्सीन का इंतजार स्वास्थ्य विभाग से ज्यादा शहरवासी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 10:40 PM (IST)
पुलिस सुरक्षा में आज जिले में पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
पुलिस सुरक्षा में आज जिले में पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पिछले 10 महीनों से जिलावासी कोरोना का दंश झेल रहे है। लेकिन आज सबसे बड़ी खुशी जिलावासियों को मिलने वाली है। वीरवार दोपहर को जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप नागरिक अस्पताल के कोल्ड सेंटर में पहुंच जाएगी। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वैक्सीन वैन लेकर हिसार रवाना होंगे। वहां से पुलिस सुरक्षा में जिले में कोरोना वैक्सीन पहुंचेगी। इस वैक्सीन का इंतजार स्वास्थ्य विभाग से ज्यादा शहरवासी कर रहे हैं।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बैठक की। वही हेल्थ वर्करों को ट्रेनिग दी गई कि वो कैसे कोल्ड स्टोर से इन वैक्सीन को लेकर जाएंगे। वहीं अधिकारियों ने मंथन कर लिया है कि 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का कार्य सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इससे पहले 15 जनवरी केा जिले में एक मॉक ड्रिल भी अपने स्तर पर करेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। पहले चरण में जिले को मिलेगी 5820 कोरोना डोज

आज स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन लेने के लिए हिसार जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग को 5820 डोज मिलेगी। जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में 4800 हेल्थ वर्करों की सूची तैयार की है। ऐसे में पहल चरण में सभी हेल्थ वर्करों को यह कोरोना वैक्सीन लग जाएगी। 16 जनवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक जिले के पांच सेंटरों में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग वीरवार दोपहर को पुलिस सुरक्षा के बीच यह कोरोना वैक्सीन नागरिक अस्पताल में बने वैक्सीन सेंटर में लेकर आएगा। यहां पर पहले ही पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। इन कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है।

प्रथम चरण में 4800 कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन

जिले में प्रथम चरण में 4800 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी। जिसमें डाक्टर व हेल्थ वर्कर शामिल है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डाटा भी ऑनलाइन कर दिया है। वैक्सीन की डोज देने में दिक्कत ना आए इसके लिए खंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसकी निगरानी वहां के एसडीएम करेंगे। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, आशा व आंगनबाड़ी वर्कर, दूसरे में फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस कर्मचारी, राजस्व विभाग के अलावा नगरपरिषद व नगरपालिका कर्मचारियों को वैक्सीन लगेगी। तीसरे चरण में गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगियों तथा चौथे चरण में आम नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन स्टोर करने के लिए जिले में 30 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाई गई हैं।

---------------------------------

अब जाने किस कर्मचारी को कब बुलाया जाएगा

पहले दिन पांच- पांच लोगों के ग्रुप को 15-15 मिनट के अंतराल पर बुलाया जाएगा। इसके लिए एसएमएस भेजे जाएंगे व कॉल भी की जाएगी। लाभार्थी को अपना पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। टीकाकरण के 30 मिनट बाद तक उसे आबर्जेवेशन रूम में रहना होगा। किसी भी तरह की वैक्सीनेशन के पांच से सात मिनट तक दुष्प्रभाव का भी पता चल जाएगा।

---------------------------------

अब जाने टीकाकरण के दौरान कौन रहेगा मौजूद

जिले के पांचों सेंटरों पर आक्सीजन, ईएमटी वर्कर सहित एंबुलेंस मौजूद रहेगी। जिलास्तर पर भी टीमें तैनात होगी। जिनमें फिजिशियन, एनाथिसिया एक्सपर्ट, महिला चिकित्सक व अन्य टीम शामिल होगी। घर जाने के बाद भी अगर लाभार्थी को कुछ परेशानी होती है तो वो 108 नंबर पर कॉल करेगा तो उसे तुरंत सहायता मिलेगी।

---------------------------------

पांच सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन

जिले में कोरोना वैक्सीन आने के बाद जिले के पांच सेंटरों पर वैक्सीन लगेगी। फतेहाबाद में पॉलीक्लीनिक में वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा टोहाना व रतिया के नागरिक अस्पताल के अलावा भट्टूकलां व भूना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह वैक्सीन लगेगी। पहले दिन हर केंद्र पर 100-100 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगेगी। हालांकि वैक्सीन मिलने के बाद ही वर्करों को मैसेज भेजा जाएगा।

---------------------------------

कब लगेगी दूसरी डोज

वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। वैक्सीन लगने के कुछ समय बाद ही रोग प्रतिरोधक क्षमता आएगी। इस दौरान लाभार्थी को मास्क लगाने, शारीरिक दूरी व हाथों की सफाई के नियमों की पालना करनी होगी। वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पांच चरणों में होगी। वैक्सीन लगाने के बाद लाभार्थी को बताया जाएगा कि उसे किस कंपनी की वैक्सीन लगी है। उसके हेल्थ कार्ड पर पूरी जानकारी होगी

---------------------------------

डिजिटल हेल्थ कार्ड भी मिलेगा

जिस भी कर्मचारी को कोरोना वैक्सीन लगेगी उसे एक हेल्थ डिजिटल कार्ड भी मिलेगा। इस कार्ड में लिखा होगा कि उसे कोरोना की वैक्सीन कब और कितने बजे दी गई है। वहीं वैक्सीन किसने दी है उस डाक्टर का नाम भी अंकित होगा। इसके अलावा फिजिशियन का नंबर भी इस पर अंकित होगा। अगर वैक्सीन के प्रभाव से उसे कुछ दिक्कत आती है तो वह उसी समय डाक्टर से फोन कर इसके बारे में जानकारी ले सकता है

--------------------------

प्रथम चरण में इन्हें दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

संस्थान संख्या कर्मचारी

सरकारी संस्था 30 4000

आइएमए फतेहाबाद 38 300

आइएमए टोहाना 29 250

नीमा 63 250

कुल 160 4800

---------------------------------------------------

जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप वीरवार दोपहर बाद आने की उम्मीद है। हमारी टीम हिसार से वैक्सीन लेने के लिए जाएगी। जिले को वैक्सीन कितनी मिलेगी इसकी जानकारी अभी नहीं है। वीरवार को ही पता चलेगा कि कितनी वैक्सीन आएगी। हमारी तैयारी पूरी है।

डा. सुनीता सोखी

उपसिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी