मृतक आढ़ती ने सुसाइड नोट में किया जिक्र, आरोपित डीएसपी से जान पहचान होने का बनाते थे दबाव

जागरण संवादाता फतेहाबाद शहर के बीघड़ रोड पर स्थित चौधरी कालोनी निवासी व अनाजमंडी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:14 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:14 AM (IST)
मृतक आढ़ती ने सुसाइड नोट में किया जिक्र, आरोपित डीएसपी से जान पहचान होने का बनाते थे दबाव
मृतक आढ़ती ने सुसाइड नोट में किया जिक्र, आरोपित डीएसपी से जान पहचान होने का बनाते थे दबाव

जागरण संवादाता, फतेहाबाद :

शहर के बीघड़ रोड पर स्थित चौधरी कालोनी निवासी व अनाजमंडी में स्थित दुकान नंबर 2बी के पार्टनर आढ़ती विजय सिंह ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या में एक नया मोड़ आया है। मृतक ने जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें आरोप भी लगाया कि आरोपित अपनी जान पहचान डीएसपी के साथ होने की बात कहते थे और उसे फंसाने का दबाव भी बनाते थे। जिसके बाद पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यहीं कारण था कि मृतक द्वारा फंदा लगाने के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट भी अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन आरोपित मृतक पर दबाव बनाने के लिए डीएसपी का नाम भी ले सकते है। जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है कि यह मृतक ने लिखा है या किसी अन्य ने।

ज्ञात रहे कि घड़ रोड स्थित चौधरी कालोनी निवासी विजय सिंह अनाजमंडी में अपने पार्टनर रघुवीर व रमेश के साथ कई सालों से आढ़ती की दुकान करता है। पिछले कुछ दिनों से रुपये को लेकर तीनों में विवाद हो गया। विजय सिंह ने आरोपितों से हिसाब करने की बात भी कही थी। लेकिन उन्होंने नहीं मानी। मंगलवार शाम को इस बारे में बैठक होनी थी। लेकिन उसने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में 1 करोड़ 81 लाख रुपये की लेनदारी की बात कहीं है।

जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी