रोगग्रस्त आवारा कुत्तों से ग्रामीणों में भय का माहौल

समीपवर्ती गांव जमालपुर शेखां में घूम रहे रोगग्रस्त आवारा कुत्तों के झुं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 10:41 PM (IST)
रोगग्रस्त आवारा कुत्तों से ग्रामीणों में भय का माहौल
रोगग्रस्त आवारा कुत्तों से ग्रामीणों में भय का माहौल

संवाद सूत्र, कुलां : समीपवर्ती गांव जमालपुर शेखां में घूम रहे रोगग्रस्त आवारा कुत्तों के झुंड से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में आवारा कुत्तों में स्केबीज (खुजली) बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे गांव में दर्जनों कुत्ते इस बीमारी से ग्रस्त है। ग्रामीणों की माने तो इस बीमारी से ग्रस्त आये दिन आवारा कुत्ते लगातार मर रहें है। पशु चिकित्सकों के मुताबिक यह बीमारी मात्र कुत्तों के लिए ही नहीं बल्कि मनुष्य जीवन के लिए भी हानिकारक है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत व पशु पालन विभाग कोई कदम नहीं उठ रहे है। गांव निवासी सुभाष, गेजू सैनी, विकास व फौजा ¨सह आदि ने बताया कि कुत्तों में इस बीमारी के प्रकोप से ग्रामीणों को स्वास्थ्य प्रति नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं रोगग्रस्त कुत्तों से खुजली के कारण उनके बाल झड़ते रहते है। वहीं कुछ आवारा कुत्तों में बीमारी के कारण रक्त बहता रहता है। इन कुत्तों के कारण गलियों में दिनभर बदबू रहती है।

----------------

कुत्तों में होने वाली यह खुजली (स्केबीज) नामक बीमारी कुत्तों के साथ ही इंसानों में भी तेजी से फैलती है। रोगग्रस्त कुत्तों के उपचार के लिए दवाइयां हमारे पास उपलब्ध है। ग्राम पंचायत व ग्रामीण इसमें सहयोग करें तो समस्या का निवारण किया जा सकता है।

चरण ¨सह, वेटनरी सर्जन, पशु चिकित्सालय जमालपुर शेखां ।

chat bot
आपका साथी