अभी दो दिन और गर्मी छुड़वाएगी पसीने, शनिवार को बदलेगा मौसम

जागरण संवाददाता फतेहाबाद आगामी दो दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। तापमान में भी बढ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:24 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:24 AM (IST)
अभी दो दिन और गर्मी छुड़वाएगी पसीने, शनिवार को बदलेगा मौसम
अभी दो दिन और गर्मी छुड़वाएगी पसीने, शनिवार को बदलेगा मौसम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : आगामी दो दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। तापमान में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार से फिर से मौसम बदलेगा। रविवार व सोमवार को अच्छी बारिश हो सकती है। ऐसे में गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश में बेशक मानसून इस बार पहले आ गया था, लेकिन अभी तक जिले में कहीं भी मूसलाधार बारिश नहीं हुई। ऐसे में कपास, ग्वार सहित अन्य फसलें झुलस रही है। बुधवार सुबह से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। सुबह के समय उमस भरी गर्मी से अधिक परेशानी हुई। वहीं दोपहर को कुछ हवा चली। फिर शाम को हवा बंद होने से बड़ी परेशानी आई। हालांकि बुधवार को अधिकतम तापमान में मंगलवार की अपेक्षा एक डिग्री की कमी आई। अधिकतम तापमान 40 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री बढ़ने से उमस व गर्मी अधिक होती है।

---------------------------

बाजार में दिखने लगा गर्मी का असर

अधिक गर्मी के चलते मार्केट सुनसान नजर आई। दोपहर को बाजार में आमजन बहुत कम आए। वहीं गर्मी बढ़ी तो नींबू भी महंगे होने शुरू हो गए। पहले 30 से 40 रुपये किलोग्राम तक बिक रहे नींबू अब 60 से 70 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गए है। कोरोना का डर होने के बावजूद नींबू व जूस की रेहड़ी के बाहर लोगों की भीड़ दिखी। हर कोई नींबू पानी पीकर गर्मी दूर कर रहे थे।

------------------------

गर्मी से बचने के लिए ये करें

-दोपहर के समय घर से बाहर ना निकलें।

-बाहर निकलते समय सिर पर कपड़ा लें।

-छोटे बच्चों को बाहर ना निकालें।

-दिन में दो बार नींबू पानी पीयें।

------------------------------------

वर्जन्::::::::::::

मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई से मौसम में बदलाव आएगा। इससे पहले किसान फसलों की सही से देखभाल करते हुए निराई-गुड़ाई का कार्य पूरा कर ले। फसलों में खरपतवार अधिक न होने दें।

- डा. भीम सिंह कुलड़िया, एसडीओ, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग।

chat bot
आपका साथी