गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विद्यार्थियों ने की रिहर्सल

संवाद सूत्र रतिया उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रतिया के गवर्नमेंट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:14 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विद्यार्थियों ने की रिहर्सल
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विद्यार्थियों ने की रिहर्सल

संवाद सूत्र, रतिया :

उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रतिया के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में खंड शिक्षा अधिकारी गोविदराम शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस की रिहर्सल की गई। अल्पाइन टॉप स्कूल रतनगढ़ जग्गी खान गायक के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कोरियोग्राफी, जीएनआइ स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम गिद्दा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा पीटी शो, डंबल, परेड की रिहर्सल की गई। रिहर्सल में पीएल जिदल, भारती निकेतन, ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आयोजित की गई रिहर्सल में नैब सिंह मंडेर, पीटीआइ गुरविदर, औम प्रकाश सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक बबली होंगे मुख्यअतिथि

संवाद सहयोगी, टोहाना :

श्रीदुर्गा महिला महाविद्यालय समिति द्वारा 71वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। समिति प्रधान चूडि़या राम गोयल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह इस बार बाबा मोहनी वाली जोहड़ी के पास श्री दुर्गा महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नये भवन परिसर में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर स्थानीय विधायक देवेंद्र सिंह बबली शिरकत कर तिरंगा फहराने की रस्म अदा करेंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी विक्रम गर्ग करेंगे। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। पिछले एक साल में जन्मी बेटियां गणतंत्र दिवस समारोह में होंगी विशेष मेहमान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

हरियाणा में इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह पूरी तरह बेटियों पर केंद्रित रहेगा। सभी गांवों में स्कूल स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में जहां पिछले एक साल के दौरान जन्मीं बेटियां विशेष मेहमान होंगी, वहीं ध्वजारोहण भी सर्वाधिक पढ़ी-लिखी बेटी द्वारा कराया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में एक साल में जन्मीं बेटियां विशेष मेहमान होंगी और उन्हें अगली पंक्ति में बैठाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 20 जनवरी 2019 से लेकर 20 जनवरी 2020 तक गांव अथवा वार्ड में जन्म लेने वाली बेटियों को उनकी माताओं के साथ अग्रिम पंक्ति में बैठाया जाएगा। इसके लिए स्कूल मुख्याध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है जो ग्राम पंचायत की मदद से ऐसी बेटियों के परिजनों से संपर्क करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा संविधान दिवस का समावेश होगा। गांव की सबसे अधिक पढ़ी-लिखी बेटी से ध्वजारोहण करवाकर बेटियों का सलाम राष्ट्र के नाम संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केन्द्र के निर्देशों पर 26 नवंबर 2020 तक स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी