कालेज तक बस ना जाने पर विद्यार्थियों ने बस स्टैंड के गेट पर लगाया ताला

संवाद सूत्र रतिया केटी कालेज में जाने वाले विद्यार्थियों को बस सुविधा न मिलने के कारण परे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:13 AM (IST)
कालेज तक बस ना जाने पर विद्यार्थियों ने बस स्टैंड के गेट पर लगाया ताला
कालेज तक बस ना जाने पर विद्यार्थियों ने बस स्टैंड के गेट पर लगाया ताला

संवाद सूत्र, रतिया :

केटी कालेज में जाने वाले विद्यार्थियों को बस सुविधा न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहीं कारण है कि सोमवार को विद्यार्थियों ने बस स्टैंड का मुख्य गेट बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। बाद में रोडवेज अधिकारियों व पुलिस के समझाने के बाद करीब आधे घंटे तक गेट खोल दिया। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी।

सोमवार को हरियाणा छात्र यूनियन के द्वारा रतिया बस स्टैंड का गेट बंद कर कर प्रदर्शन किया गया। छात्र नेता परविद्र अलिका ने बताया रतिया बस स्टैंड से केटी कालेज तक जाने के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बस की समस्या को लेकर हम प्रदर्शन कर चुके हैं और एसडीएम रतिया से मिले थे। तब एक स्पेशल की मांग की थी। विद्यार्थियों के संघर्ष को देखते हुए प्रशासन ने 1 बस की सुविधा उपलब्ध करवा दी थी। लेकिन अब काफी दिनों से फिर इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ बहुत ज्यादा हो जाने के कारण छात्राओं के साथ धक्का-मुक्की होती है और छात्राएं बस में चढ़ नहीं पाती। सोमवार सुबह एक बस में कॉलेज ले जाने के लिए बैठा दिया। लेकिन बस 20 मिनट तक बस स्टैंड पर खड़ी रही और बाद में सभी छात्र छात्राओं को बस से नीचे उतार दिया गया। उन्होंने कहा यह बस नहीं जाएगी। इसके बाद सभी विद्यार्थी अड्डे इंचार्ज के दफ्तर में पहुंचे। वहां पर दफ्तर में कोई नहीं था। बस स्टैंड का गेट बंद किया तब प्रशासन हरकत में आया और अड्डा इंचार्ज ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची पहुंचकर गेट खुलवाया और छात्र छात्राओं के साथ बातचीत कर मामला सुलझाया। बाद में दो बस लगाकर इन विद्यार्थियों को कालेज भेजा।

chat bot
आपका साथी