ई ट्रेडिग के विरोध में दूसरे दिन भी आढ़तियों ने हड़ताल कर किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र टोहाना अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी ई-ट्रेडिग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 10:59 PM (IST)
ई ट्रेडिग के विरोध में दूसरे दिन भी आढ़तियों ने हड़ताल कर किया प्रदर्शन
ई ट्रेडिग के विरोध में दूसरे दिन भी आढ़तियों ने हड़ताल कर किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, टोहाना :

अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी ई-ट्रेडिग प्रणाली का विरोध करते हुए अपने-अपने संस्थान बंद रख मार्केट कमेटी कार्यालय में प्रदर्शन किया। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान तरसेम बंसल के निर्देशन में मंडी के व्यापारियों ने अपने-अपने संस्थान बंद रख मंडी में रोष प्रदर्शन जुलूस निकाला। वहीं सभी लोग मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बेमतलब आढ़तियों को परेशान कर रही है। किसान व आढ़ती का रिश्ता दशकों से बना हुआ है। दोनों एक दूसरे के लिए जरूरी है। उसके बाद भी सरकार ई-ट्रेड्रिग को बढ़वा दे रही है। इससे सबसे अधिक किसानों को नुकसान होगा। अनाज मंडी से हजारों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। आढ़ती किसान के लिए एक तरह के बैंक का काम करते है। जरूरत में किसानों को बिना किसी गारंटी ऋण दे देते है। लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से मंडी के व्यापारियों को लगातार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी हड़ताल आगामी 15 अप्रैल तक ऐसे ही जारी रहेगी। 15 अप्रैल को करनाल में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।

--------------------------

पार्क में पानी छोड़ने के कारण आढ़ती नहीं दे पाए धरना :

मार्केट कमेटी परिसर में बने पार्क में एक दिन पहले आढ़तियों ने दो घंटे धरना दिया था। लेकिन बृहस्पतिवार को उस पार्क में पानी छोड़ देने के कारण खड़े ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रवक्ता अजय गोयल ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जान-बूझकर पार्क में पानी छुड़वा दिया, ताकि आढ़ती अपना रोष न जता सके।

chat bot
आपका साथी