जिले में अब तक 174797 मीट्रिक टन धान की खरीद, 116649 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले में अब तक 174797 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:21 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:21 AM (IST)
जिले में अब तक 174797 मीट्रिक टन धान की खरीद, 116649 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान
जिले में अब तक 174797 मीट्रिक टन धान की खरीद, 116649 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: जिले में अब तक 174797 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग ने 54837 मीट्रिक टन, हैफेड ने 75387 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 43560 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1013 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके अलावा जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों से अभी तक 116649 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है। जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग ने 37190 मीट्रिक टन, हैफेड ने 51686 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 27225 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 548 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है।

उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिले में अब तक 97144 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है। जिसमें फतेहाबाद मंडी से 33218 क्विंटल, भट्टू कलां मंडी से 7468 क्विंटल, भूना मंडी से 53361 क्विंटल, रतिया मंडी से 1863 क्विंटल, टोहाना मंडी से 1017 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 217 क्विंटल की खरीद हुई है।

chat bot
आपका साथी