सुरक्षा एजेंसियों पहुंची फतेहाबाद, कानून व्यवस्था का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : फतेहाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद के 15 जुलाई के आगमन को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 11:27 PM (IST)
सुरक्षा एजेंसियों पहुंची फतेहाबाद, कानून व्यवस्था का लिया जायजा
सुरक्षा एजेंसियों पहुंची फतेहाबाद, कानून व्यवस्था का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : फतेहाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद के 15 जुलाई के आगमन को लेकर बृहस्पतिवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व्यवस्था व सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इंटेलिजेंस ब्यूरो चंडीगढ़ से अतिरिक्त निदेशक जेपी जसू व सीआइडी, हरियाणा पुलिस, एयर फोर्स सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर गहनता से विचार विमर्श किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त डा. हरदीप ¨सह व एसपी दीपक सहारण सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। आइबी के अतिरिक्त निदेशक जेपी जसू ने भोडिया खेड़ा स्थित खेल स्टेडियम में बनाए गए तीन हेलीपेड स्थलों का निरीक्षण किया और सभा स्थल नई अनाज मंडी का भी दौरा किया। राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद के दौरा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधों व तैयारियों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया। 15 जुलाई को आ रहे राष्ट्रपति

नई अनाज मंडी में सत शिरोमणि सतगुरु कबीर साहेब का 620वां प्रकट दिवस पर आयोजित कबीर महाकुंभ में राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिदिन आयोजन को लेकर हुई प्रगति की भी समीक्षा की जा रही है। उपायुक्त डा. हरदीप ¨सह व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। अधिकारियों की जिम्मेदारी की नियुक्त

विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेवारियां निर्धारित कर दी गई है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा रहा है। सभा स्थल को कई सेक्टरों में बांटा गया है। पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। सभा स्थल के साथ ही प्रेस गैलरी व वीवीआइपी गैलरी का एक सेक्टर बनाया गया है। इसके नजदीक ही मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपने क‌र्त्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं ताकि 15 जुलाई को आयोजित हो रहे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जा सके। इस अवसर पर इंडियन एफर फोर्स से अशोक कुमार, एसडीएम सतबीर जांगू, डीएसपी जगदीश काजला, रणधीर कुमार सहित विभिन्नों के अधिकारीगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी