एसडीएम ने टेंडर गड़बड़ी की रिपोर्ट डीसी को भेजी

नगर पालिका द्वारा शहर के विकास कार्यों के लिए करीब 3 करोड़ रुपए क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:42 PM (IST)
एसडीएम ने टेंडर गड़बड़ी की रिपोर्ट डीसी को भेजी
एसडीएम ने टेंडर गड़बड़ी की रिपोर्ट डीसी को भेजी

संवाद सूत्र, रतिया :

नगर पालिका द्वारा शहर के विकास कार्यों के लिए करीब 3 करोड़ रुपए के 23 कार्यों में ई टेंड¨रग के जरिए खोले जाने के दौरान कंप्यूटर में गड़बड़ी की आशंका को लेकर ठेकेदारों द्वारा जिला उपायुक्त को की गई शिकायत पर एसडीएम ने मामले की जांच की। उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेजी है। जानकारी के अनुसार गत माह नगर पालिका द्वारा शहर के विकास कार्यों को लेकर 23 नए कार्यों को करवाने के लिए ई टेंड¨रग के जरिए करीब तीन करोड़ रुपए के ठेके पर कार्य देने के लिए ठेकेदारों से आवेदन मांगे गए थे। इस मामले में अंतिम तिथि को कुछ ठेकेदारों को छोड़कर शेष ठेकेदारों के आवेदन नहीं जा पाए थे। शहर के दर्जनों ठेकेदारों ने जिला उपायुक्त से मिलकर मामले की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने कंप्यूटर में तकनीकी गड़बड़ी कर अपने चहेते ठेकेदारों को कार्य देने का प्रयास किया है। इसलिए इस मामले की जांच कर ई टेंड¨रग के जरिए निकाले गए कार्यों को रद्द किया जाए। इस पर जिला उपायुक्त ने मामले की जांच के लिए रतिया के एसडीएम देवी लाल सिहाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। एसडीएम देवीलाल सिहाग ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेज दिया।

------------------------

कुछ लोगों ने लगाए थे आरोप

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने ई टेंड¨रग के जरिए मांगे गए विकास कार्यों के आवेदन को लेकर इस मामले में जानबूझकर तकनीकी गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। जिस पर जिला उपायुक्त ने मामले की जांच करने को कहा था मामले की जांच कर रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेज दी है

chat bot
आपका साथी