एसडीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

संवाद सूत्र रतिया उपमंडलाधीश एवं रतिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र सिंह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:15 AM (IST)
एसडीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
एसडीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

संवाद सूत्र, रतिया

उपमंडलाधीश एवं रतिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र सिंह बेनीवाल ने बुधवार को नगरपालिका के सामुदायिक केंद्र में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता से संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 21 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और 24 अक्तूबर को भोड़िया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में मतगणना का कार्य होगा। एसडीएम ने कहा कि चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपडेट रहे। कहीं भी कोई कमी नजर आए तो उसे तुरंत दूर किया जाए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों से भी विचार विमर्श कर जानकारी प्राप्त की और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ नायब तहसीलदार गोपीचंद, विकास कुमार, बीडीपीओ रमेश मिथलानी, कानूनगो गुरमेल सिंह, मक्खन सिंह पटवारी, मास्टर ट्रेनर मोहित, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी