गुम हुए गहने लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

समाज मे अच्छी सोच के लोगों की वजह से ईमानदारी आज भी ¨जदा है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 10:39 PM (IST)
गुम हुए गहने लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
गुम हुए गहने लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

समाज मे अच्छी सोच के लोगों की वजह से ईमानदारी आज भी ¨जदा है। गांव बोस्ती की नन्हीं बच्चियों ने हजारों रुपयों की कीमत के गुम हुए सोने के गहने असल मालिक तक पहुंचा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। भिरडाना निवासी बनवारी लाल बिश्नोई ने बताया कि पिछले माह वह गांव बोस्ती मे भात लेकर गये थे। उस समय भात में शामिल गांव भिरडाना की ही एक महिला के कानों के झूमके भीड़ में खो गये। काफी तलाश करने के बाद भी वो गहने नहीं मिले। अभी शुक्रवार को उनके पास गांव बोस्ती की रहने वाली अनिशा के परिजनों का फोन आया कि आपके भात मे जो गहने गुम थे वह मिल गये हैं। इसके बाद बनवारी लाल ने गहनों की सही पहचान बताते हुए उन्हें प्राप्त कर लिया है। बनवारी लाल ने बच्चियों की ईमानदारी को देखते हुए उन्हें नकद इनाम राशि देकर प्रोत्साहित भी किया।

chat bot
आपका साथी