टोहाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

टोहाना में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:14 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:14 AM (IST)
टोहाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
टोहाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

श्रीदुर्गा महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस संवाद सहयोगी, टोहाना :

श्रीदुर्गा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उद्योगपति अनिल गोयल उर्फ मिटू मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। जबकि अध्यक्षता दुर्गा कालेज के पूर्व प्रधान टेकचंद मोदी ने अदा की। कॉलेज समिति प्रधान चुड़िया राम गोयल, प्रिसिपल डा. गौरी भटनागर, स्कूल प्रिसिपल धर्मपाल नैन ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि अनिल गोयल मिटू व टेकचंद मोदी ने ध्वजारोहरण कर परेड की सलामी ली। छात्राओं ने सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा। मुख्यातिथि ने कालेज प्रागंण में साइंस ब्लॉक का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर विनोद सिगला, सुभाष गोयल, जगन्नाथ गोयल, दीपक मडि़या, दयाप्रकाश गुप्ता, एडवोकेट सतपाल सिगला, सुरेश सिगला, पुनीत मोदी, ओंकार गर्ग, रमेश गर्ग, कृष्ण बंसल, प्रेम सिगला, निशांत जैन, रमन मडिय़ा, मुनीलाल वर्मा, राधेश्याम बजाज, रमेश गोयल, राजेंद्र ठकराल, रिकू गर्ग आदि उपस्थित थे।

-----------------------------------

युवा अग्रवाल समाज ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

महाराजा अग्रसेन चौक में युवा अग्रवाल समाज द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्यातिथि के तौर पर उद्योगपति अनिल कुमार मिटू ने शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी सुनील बंसल पाइप वाले ने की। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन पूर्व प्रधान जीवन बंसल ने किया। संस्था प्रधान गौतम जैन व अन्य सदस्यों ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये।

--------------------------

लघु सचिवालय परिसर में एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

लघु सचिवालय में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें एसडीएम नवीन कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फ हराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसडीएम नवीन कुमार ने कोरोना महामारी से बचाव कार्य व लॉकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों व आश्रितों को सम्मानित किया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो, लेजियम, सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डीएसपी बिरम सिंह, नायब तहसीलदार अभिनव सिवाच, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा, जेआई एसडीजेएम सुनील कुमार, जेआई जेएमआईसी राकेश कुमार, जेएमआईसी आजाद सिंह चहल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

-----------------------

आइजी कालेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्राचार्या डा. सुनील कुमारी कुंडू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डा. आभा शुक्ला ने सभी अपने विचार सबके साथ सांझा किए। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट के छात्रों एक दिवसीय कैंप भी आयोजित किया गया। एनएसएस प्रभारी नेहा गर्ग व राजेश कुमार की अगुवाई में विद्यार्थियों ने तंबाकू के सेवन के खिलाफ शपथ ग्रहण की तथा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

-------------------------

ऋग्वेदा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान सुभाष चंद्र कंबोज व सेवानिवृत अंग्रेजी प्राध्यापक बलवीर सैनी ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने स्कूल चेयरमैन प्रदीप मडिय़ा, प्रिसिपल राजन खुराना, अकेडमिक डायरेक्टर दिलबर अली, अरुण कंबोज व कोऑर्डिनेटर दिलप्रीत खुराना के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

--------------------------------

एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन ने मनाया गणतंत्र दिवस

एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण की रस्म प्रधान सूबेदार मेजर मेहताब सिंह, सचिव टोडर सिंह, कैप्टन अख्तर अली, कैप्टन राजकुमार, सूबेदार रामसरूप सैनी, वेद मदान व राजकुमार मडिय़ा आदि ने सामूहिक रूप से की। प्रधान मेहताब सिंह ने उपस्थिति को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। वहीं कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया था। इसके अलावा मानव सेवा संगम चैरिटेबल अस्पताल में प्रधान सतपाल नन्हेड़ी, नागरिक अस्पताल में एसएमओ डा. हरविद्र सागु, पुरानी तहसील रोड स्थित हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल कार्यालय में प्रधान राजेंद्र ठकराल, रतिया रोड स्थित हरियाणा व्यापार मंडल कार्यालय में प्रधान नानू राम मित्तल ने ध्वजारोहण की रस्म अदा की।

chat bot
आपका साथी