कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं : उपायुक्त

जागरण संवाददाता फतेहाबाद उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:31 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 08:31 AM (IST)
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं : उपायुक्त
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए मेरी फसल - मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। इससे सरकार को किसानों के हित में योजनाए बनाने में सहायता मिलती है। पंजीकरण कराने के बाद ही किसानों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। पोर्टल पर पंजीकरण न करने वाले किसानों को किसी भी योजना में अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिन किसानों ने समैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान को लेकर बिल सत्यापन के लिए कार्यालय में बिल जमा करा दिए है, उन्हें भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर अपना नंबर सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा कराना होगा।

उन्होंने कहा कि जिले में 15 जून 2020 तक पोर्टल पर अपलोड किए गए 2025 कृषि यंत्रो के बिलों में से 2019 कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है, जिसकी अनुदान राशी दस करोड़ पचास लाख रुपये बनती है। जब तक किसान की ओर से अपना पंजीकरण नंबर कार्यालय में जमा नहीं करवाया जाता तब तक यह अनुदान राशी किसान के बैंक खाते में जमा नहीं करवाई जा सकती है।

उपायुक्त ने कहा कि किसान अपना या अपने परिवार का पंजीकरण नंबर सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाएं। यह सूचना पोर्टल पर किसान द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भी भेजी जा रही है। किसान अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक मोबाइल नंबर 7988046641, 9812933623 पर सम्पर्क कर सकते हैं, ताकि कोई भी किसान स्कीम में मिलने वाले लाभ से वंचित न रह जाए।

chat bot
आपका साथी